Menu Close

गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में चिखली (बुलढाणा) में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रवचन !

चिखली (जि. बुलढाणा) – यहां के विठ्ठल रुक्मिणी, आदिशक्ति मुक्ताबाई मंदिर में श्री गणेशचतुर्थी एवं गणेशोत्सव के संदर्भ में प्रवचन आयोजित किया गया था ।

श्री गणपति की मूर्ति कैसी होनी चाहिए, श्री गणेश को लाल फूल एवं दुर्वा क्यों एवं कैसे चढाएं ? श्री गणेशमूर्ति का विसर्जन बहते पानी अथवा प्राकृतिक जलस्रोतों में ही क्यों करें ? इस शास्त्र के साथ श्री गणेशमूर्ति का होनेवाला अनादर एवं धर्महानि के विषय में जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रसाद येवले ने इस प्रसंग में उपस्थितों को दी । इस अवसर पर गणपति का सामूहिक नामजप एवं प्रार्थना की गई । इस प्रवचन का लाभ अनेक श्रद्धालुओं ने लिया । धर्मप्रेमी सर्वश्री सुजित कोरे एवं विशाल धारे का इस कार्य में सहयोग मिला ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *