पुणे – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पराग गोखले एवं महेश पाठक ने वरिष्ठ विचारक एवं भाजप नेता माधव भांडारी की भेट लेकर उनके नूतन पुस्तक प्रकाशन के विषय में अभिनंदन किया । यहां के भांडारकर प्राच्यविद्या संशोधन मंदिर, शिवाजीनगर में २७ अगस्त को ‘डाव्यांचा खरा चेहरा’ (मराठी), उनके इस नूतन पुस्तक का प्रकाशन समारोह आयोजित किया गया था । इस उपलक्ष्य में समिति के कार्यकर्ताओं ने भेट ली । इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य के सेवानिवृत्त पुलिस महासंचालक प्रवीण दीक्षित उपस्थित थे । उनकी भेट लेकर उन्हें हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य के विषय में जानकारी दी गई ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से वरिष्ठ विचारक एवं भाजप नेता माधव भांडारी की सदिच्छा भेट !
Tags : Hindu Janajagruti Samiti