Menu Close

अकोला के ग्रामदेवता श्री राजराजेश्वर मंदिर में श्रीफल अर्पण कर धर्मप्रेमियों ने ली हिन्दू राष्ट्र स्थापना की शपथ

श्री राजराजेश्वर मंदिर में प्रतिज्ञा करते हुए धर्मप्रेमी

अकोला – हिन्दू जनजागृति समिति की स्थापना को आनेवाली घटस्थापना के दिन अर्थात २९ सितंबर को २० वर्ष पूर्ण हो रहे हैं । इस उपलक्ष्य में समिति आगामी दो माह ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प मास’ मनाएगी ।

समिति के इस कार्य को देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिले, इस उद्देश्य से २ सितंबर को सवेरे अकोला में श्री राजराजेश्वर मंदिर में समिति के कार्यकर्ते एवं अन्य धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं ने एकत्र आकर देवता को श्रीफल अर्पण किए । तदुपरांत ह.भ.प. गिरीश कुलकर्णी ने उपस्थितों से हिन्दू धर्म पर होनेवाले आघात, हिन्दू देवी-देवताओं के हो रहे अनादर के विरोध में लडने की, महिला एवं गोमाता की रक्षा करने की, उसके लिए आवश्यक ऐसे हिन्दू राष्ट्र स्थापित करने के लिए कटिबद्ध रहने की प्रतिज्ञा करवा ली ।

क्षणिकाएं

१. उपस्थितों में से श्री. नंदकिशोर हागे नामक युवक ने पूर्ण कार्यक्रम का चित्रीकरण किया एवं अपने ‘वन्दे मातरम्’ नामक वॉट्सएप गुट पर भेजा ।

२. श्री. भगवान पंढरी ठाकरे ने समिति के प्रसारकार्य को शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि वे स्वयं भी सेवा में सम्मिलित होंगे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *