पंचगंगा प्रदूषण प्रकरण में महापालिका को २ करोड २० लाख रुपये दंड की नोटिस
कोल्हापुर – पंचगंगा प्रदूषण प्रकरण में कोल्हापुर महापालिका को प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने २ करोड २० लाख रुपये दंड की नोटिस भेजी है । महापालिका के पास सैकडों वाहनों की देखभाल दुरुस्ती के लिए ‘सुभाष स्टोर्स’ नामक वर्कशॉप में आए वाहन धुलने के पश्चात उनका गंदा पानी जयंती नाले में जाता है । यही पानी आगे पंचगंगा नदी में मिल जाता है । उससे भारी मात्रा में पंचगंगा नदी का प्रदूषण होता है । इसके साथ ही सुभाष स्टोर्स बिनाअनुमति के चल रहा है, ऐसी याचिका राष्ट्रीय हरित लवादा को की गई है । उसपर अभी सुनवाई हो रही है । इससे महापालिका का दोमुंही बातें स्पष्ट दिखाई देती हैं । एक ओर जो महापालिका स्वयं प्रदूषित पानी पंचगंगा नदी में छोडती है, उस महापालिका के ऐसा कहना कि ‘श्री गणेशमूर्ति विसर्जन के कारण प्रदूषण होता है’, अत्यंत हास्यास्पद है । इसलिए प्रदूषण के लिए हाथभार लगानेवाली कोल्हापुर महापालिका को श्री गणेशमूर्ति के कारण प्रदूषण होता है, ऐसा कहने का कोई अधिकार नहीं, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जिला समन्वयक श्री. किरण दुसे ने प्रसिद्धि पत्रक द्वारा की है ।