हिन्दुओं की फेरी पर आक्रमण कर उन्हें कष्ट देने का विचार भी अल्पसंख्यकों के मन में न आए, इतना डर क्या पुलिस निर्माण करेगी ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
चंदौली – उत्तरप्रदेश के चंदौली में श्री गणेशमूर्ति विसर्जन के समय निकाली गई फेरी पर धर्मांधों ने पत्थर फेंके । इसके उपरांत धर्मांधों ने हिन्दुओं को मारा । इसमें ६ लोगों के घायल होने के साथ ही साथ अनेक वाहनोें को हानि पहुंची । इस विषय में जानकारी मिलते ही अलीनगर और मुगलसराय की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया । इस घटना से संबंधित एक वीडियो सामाजिक माध्यम पर प्रसारित हुआ है ।
चंदौली
➡गणेश चतुर्थी प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद
➡दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर, कई लोग घायल
➡मारपीट के दौरान तमाशबीन बनी रही पुलिस
➡एक पक्ष ने घर में घुसकर तोड़फोड़ का आरोप लगाया।#Chandauli pic.twitter.com/Kw0fpyxI1X
— भारत समाचार (@bstvlive) September 3, 2022
श्री गणेश उत्सव के अंतर्गत अलीनगर में श्री गणेशमूर्ति की स्थापना की गई थी । श्री गणेशमूर्ति विसर्जन के समय फेरी निकाली गई थी । इस फेरी के धर्मांधों की बस्ती से निकलते समय अचानक फेरी पर पत्थर फेंकना चालू हुआ । इसके उपरांत हिन्दू और मुसलमानों में मारपीट चालू हुई । हिन्दुओं ने आरोप लगाया कि, ‘मुसलमानों ने जानबूझकर एक जानवर को फेरी में घुसाया, इस कारण विवाद निर्माण हुआ और उसका रुपांतर मारपीट में हुआ’ ।
स्रोत : न्यूज 18