कहा- अमरावती से गायब हो रही हिंदू लडकियां
पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप
अमरावती – महाराष्ट्र के अमरावती जिले में लव जिहाद का मुद्दा तूल पकडने लगा है। जिले की सांसद नवनीत राणा ने बुधवार को लव जिहाद के मुद्दे को लेकर राजापोठ पुलिस स्टेशन में अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसद नवनीत राणा ने पुलिस अधिकारियों पर उनके फोन कॉल रिकॉर्ड करने का गंभीर आरोप लगाया। समर्थकों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची नवनीत राणा ने कहा कि, जब तक थाने में कमिश्नर को नहीं बुलाया जाता है तब तक वह पुलिस स्टेशन से जाने वाली नहीं हैं। सांसद नवनीत राणा ने आरोप लगाया है कि लव जिहाद के मामले में अमरावती पुलिस जांच नहीं कर रही है।
'Why recorded my phone?, Who gave the right to the recording?'
MP Navneet Rana clashed in Rajapeth police station over love jihad, accused the officers of recording the phone#Lovejihad #Maharashtralovejihadcase pic.twitter.com/xNhWcIxZru
— Public Press Journal (@thepublicnews24) September 7, 2022
दरअसल, महाराष्ट्र के अमरावती जिले में मंगलवार रात से एक 19 साल की एक हिंदू धर्म की लड़की लापता है। घर वालों ने लड़की को काफी खोजा पर ना मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। गांव वालों का आरोप है की लड़की के लापता होने की पीछे लव जिहाद का मामला है। पुलिस कि तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज बुधवार की दोपहर को सांसद नवनीत राणा सीधे पुलिस स्टेशन पहुंची और डीसीपी के सामने काफी बवाल मचाया। सांसद नवनीत राणा ने कैमरे के सामने जमकर हंगामा किया। सांसद नवनीत राणा ने यह भी आरोप लगाया की पुलिस उनका फोन अवैध तरिके से रिकॉड भी कर रही है।
थाने में सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, हर दिन हमारी हिंदू लड़कियों को ले जाया जा रहा है, पर पुलिस कुछ नहीं कर रही है। एक 19 साल की लड़की कल रात से लापता है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ तक नहीं कर रही है। हम जनता के प्रतिनिधि बन कर आते हैं तो पुलिस हमारा फोन रिकॉर्ड करती है। इसके अलावा सांसद नवनीत राणा ने कहा कि इस तरह की कुल पांच घटनाएं हो चुकी हैं। पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी कल रात से लापता है। उन्हें कुछ नहीं पता। बस उनकी बेटी वापस चाहिए। यह मामला लव-जिहाद का है या नहीं अमरावती पुलिस इसकी जांच कर रही है।
स्रोत: न्यूज 18