तुरंत किया निलंबित
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक वरिष्ठ अधिकारी को धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। बता दें कि दोपहर के भोजन के समय अपने जूनियर्स से वरिष्ठ अधिकारी अब्दुल राशिद कोहली ने कहा था कि ऋग्वेद मांसाहारी भोजन खाने की अनुमति देता है। इसके लिए कोहली को निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि राजौरी के जिलाधिकारी विकास कुंडल ने सहायक आयुक्त (पंचायत) अब्दुल राशिद कोहली के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का आदेश दिया। अधिकारियों ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने कोहली के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन के समक्ष मामला उठाया था। विकास कुंडल की ओर से जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि एसी पंचायत द्वारा एक धर्म विशेष के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की शिकायत मिली है।
निलंबन आदेश में कहा गया है कि अधिकारी के बयान से कानून-व्यवस्था की समस्याएं पैदा हो सकती थी। इसके अलावा अधिकारी ने सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन किया था। अधिकारियों ने कहा कि निलंबन की कार्रवाई उन चार अधीनस्थों में से एक की शिकायत के बाद की गई, जिनके सामने कोहली ने विवादित टिप्पणी की थी। टिप्पणी के दौरान राजौरी के एक रेस्तरां में लंच कर रहे थे।
अब्दुल राशिद कोहली ने द टेलीग्राफ को बताया कि, वह चार ग्राम स्तरीय वर्करों के साथ दोपहर के भोजन के लिए बाहर गए थे। इस दौरान दो मुस्लिम और दो हिंदू थे। उनमें से चार ने मांसाहारी भोजन का ऑर्डर दिया और एक ने शाकाहारी भोजन का ऑर्डर दिया। ऐसे में इस बात पर चर्चा हुई कि क्या ऋग्वेद में मांसाहारी भोजन करने की अनुमति है?
कोहली ने कहा, “मैंने इंटरनेट पर पढ़ा था कि ऋग्वेद मांसाहारी भोजन की अनुमति देता है, और पूछा कि उनमें से दो (हिंदुओं) में अंतर क्यों है। उसके बाद वहां कोई विवाद नहीं हुआ था।” कोहली ने कहा कि मुझे कभी इस बात का अहसास नहीं था कि हिंदू वर्करों में से एक को इससे बुरा लगेगा। अगर उन्होंने मुझे बताया होता तो मैं इसपर माफी मांग लेता।
स्रोत: जनसत्ता