हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन द्वारा जिला प्रशासन को निवेदन
वाराणसी
प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ एवं गोशामहल (तेलंगाना) के विधायक @TigerRajaSingh को तत्काल सशस्त्र सुरक्षा प्रदान करने और उन्हें मार डालने की धमकियां देनेवालों पर कठोर कार्यवाही करने के संबंध में वाराणसी में @HinduJagrutiOrg
द्वारा प्रशासन को ज्ञापन !अधिवक्ताओ का बड़ी संख्या में समर्थन ! pic.twitter.com/sYOS8lJENk
— Vishwanath Kulkarni (@vishwanathkul) September 9, 2022
वाराणसी (उत्तरप्रदेश) – एका पंथ के श्रद्धास्थान का अनादर करने के कथित आरोप पर गोशामहल (तेलंगाणा) विधानसभा मतदारसंघ के प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक श्री. टी. राजासिंह को बंदी बनाया गया है । उनके विरोध में अपराध प्रविष्ट कर उनपर ऐसी धाराएं लगाई गईं हैं कि जिससे उन्हें कम से कम एक वर्ष तक तो कारागृह में रहना होगा । इस माध्यम से उनके विरोध में बडा षड्यंत्र रचा गया है । धर्मांध मुसलमानों द्वारा उन्हें हत्या की धमकियां भी दी जा रही हैं । इसलिए उनकी सुरक्षा की तत्काल व्यवस्था की जाए, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से वाराणसी के जिलाधिकारी के माध्यम से तेलंगाणा के मा. राज्यपाल से की गई । इस अवसर पर वाराणसी के नगर दंडाधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि योग्य कार्रवाई के लिए संबंधित निवेदन आगे भेजा जाएगा ।
सांगोला (जिला सोलापुर)
लातूर
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सर्वश्री संतोष पाटणे, अक्षय क्षीरसागर, लक्ष्मीकांत पाचंगे, सागर माळी, डॉ. मानस कमलापुरकर, प्रवीण जानकर, पत्रकार नागेश जोशी, नवनाथ कावळे, अनिल वाघमोडे, अतुल चव्हाण, अजय गायकवाड, गणेश सुरवसे, आकाश गायकवाड, भीमाराम चौधरी, प्रशांत सावंत, महेश चौधरी आदि धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।
इसी मांग का निवेदन अंबाजोगाई (जिला बीड), फलटण (जिला सातारा), लातूर, तुलजापुर (जिला धाराशिव) के धर्मप्रेमी, परळी वैद्यनाथ में श्री. मधुसूदन लड्डा, श्री. एवं श्रीमती जैस्वाल ने प्रशासन को दिया ।
सोलापुर
गोशामहल (तेलंगाना) के विधायक टी. राजासिंह को तत्काल सशस्त्र सुरक्षा दी जाए, इसके साथ ही उनपर प्राणघातक आक्रमण करनेवालों पर कठोर कार्यवाही की जाए, ऐसी मांग करनेवाला निवेदन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया गया । हिन्दू राष्ट्र सेना एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यह निवेदन दिया गया । निवासी उपजिलाधिकारी शमा पवार ने यह निवेदन स्वीकार लिया ।
इस अवसर पर हिन्दूराष्ट्र सेना के शहर प्रमुख रवि गोणे, उपशहर प्रमुख विलास पोतु, अखंड भारत रामराज्य संगठन के अर्जुन शिवसिंगवाले, गुलजासिंग शिवसिंगवाले, सुरज मदनावाले, घन:श्यामसिंग शिवसिंगवाले, राजन शिवसिंगवाले, हिन्दू जनजागृति समिति के विनोद रसाळ, संदीप ढगे सहित बडी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।
खामगांव
खामगांव, अकोला एवं नासिक में निवेदन !
७ सितंबर – भाग्यनगर (तेलंगाणा) के गोशामहल के विधायक टी. राजा सिंह को तत्काल सशस्त्र सुरक्षा दी जाए एवं उनकी हत्या करने की धमकी देनेवालों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग खामगांव के हिन्दुत्वनिष्ठों ने सरकार से की है । इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से खामगांव के तहसीलदार अतुल पाटोळे को निवेदन दिया गया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अजय खोत, श्रीमती प्रीति नागपुरे उपस्थित थीं ।
विधायक टी. राजा सिंह का घर जलाने की धमकी देनेवाले काँग्रेस के सचिव राशिद खान, रा.स्व. संघ के स्वयंसेवकों की हत्या करने के लिए मुसलमानों को उकसानेवाले कलिमुद्दीन, मुसलमानों को भडकानेवाले काँग्रेस नेता फिरोज खान आदि पर कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग भी इस निवेदन द्वारा की गई है ।
तेलंगाणा सरकार पक्षपाती होने से टी. राजा सिंह को न्याय मिलने की संभावना न होने से उनका अभियोग महाराष्ट्र, कर्नाटक अथवा गोवा राज्य में हस्तांतरित किया जाए, ऐसी मांग भी इस निवेदन में की गई है ।
नासिक – गोशामहल (तेलंगाणा) के विधायक टी. राजा सिंह को तत्काल सशस्त्र सुरक्षा दी जाए एवं उन्हें जान से मारने की धमकी देनेवालों पर कठोर कार्रवाई करें, ऐसी मांग का निवेदन हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के निवासी जिलाधिकारी भागवत डोईफोडे के निजी सहायक को दी गई । इस प्रसंग में सर्वश्री गौरव जमधडे, डॉ. राहुल पाटील, पराग भुरे, अधिवक्त्या प्रेरणा हेगडमल, विहिंप के कैलास देशमुख, उद्योपति संदीप वाघ सहित अन्य भी उपस्थित थे ।
अकोला – इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति का निवेदन अकोला के जिलाधिकारी की ओर से अधीक्षक श्रीमती पागोरे ने स्वीकारा । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अजय खोत, अधिवक्त्या (श्रीमती) श्रुति भट, रणरागिणी शाखा की श्रीमती अश्विनी सरोदे, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान संगठन के अकोला विभागप्रमुख प्रा. हरिदास ठाकरे, धर्मप्रेमी श्री. संजय केंदळे उपस्थित थे ।
हिन्दू एकता मंच की ओर से टी. राजा सिंह ठाकुर की अन्यायपूर्वक बंदी से मुक्तता कर उन्हें तत्काल जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाए, ऐसी मांग अलग निवेदन द्वारा की गई ।