Menu Close

दिल्ली : गणेश विसर्जन में शामिल होने पर जिहादियों ने अरमान को चाकू से गोदकर मार डाला

अरमान के भाई फरदीन को भी चाकू माऱकर किया घायल

भारत में असहिष्णुता का आलम यह है कि, अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक द्वारा गणेश विसर्जन में शामिल होने पर उसी के समुदाय के कुछ युवकों ने उसे चाकू गोदकर मार डाला।

यह घटना दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके की है। मुस्लिम युवक अरमान अपने चचेरे भाई फरदीन के साथ गणेश विसर्जन से लौट रहा था। जब वह अपने घर के बाहर आकर खड़े हुए तभी बड़ी संख्या में मुस्लिम युवकों ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद उन लोगों ने मिलकर अरमान की चाकुओं से गोद-गोदकर हत्या कर दी।

इस घटना की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसके बाद से दिल्ली पुलिस लगातार एक्शन में दिखाई दे रही है।

अरमान के चचेरे भाई फरदीन ने जी न्यूज से बताया कि, वो लोग गणेश चतुर्थी से वापस आ रहे थे। जब वह अपने घर के बाहर खड़े हुए तभी कुछ लोगों ने उन्हें आकर घेर लिया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि, ‘तुम मुसलमान होकर रंग लगा रखे हो और तुमने आज नमाज़ भी नहीं पढ़ी’। जिसके बाद हमलावरों ने गाली गलौज व धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया।

इसके बाद फरदीन ने बताया कि, इस वारदात को होता देख मौंटी नामक एक व्यक्ति उन्हें बचाने के लिए आया लेकिन हमलावरों ने चाकुओं से हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में अरमान को कई बार चाकू मारा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अरमान के पिता का कहना है कि, किसी बात पर उसके बेटे को जान से मार दिया गया। उन्होंने बताया कि, एक युवक अरमान को चाकू मार रहा था, वहीं उस युवक का पिता अरमान को पीछे से पकड़ा हुआ था। इस घटना के दौरान उन लोगों के साथ कई अन्य लोग भी मौजूद थे। अरमान के पिता का कहना है कि, जो चाकूबाज है वह आए दिन यही काम करता रहता है।

अरमान के पड़ोसी बलबीर सिंह ने जी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि चाकूबाज और अरमान का परिवार आस पड़ोस में ही रहते हैं। अरमान के पिता‌ उनको अपनी औलाद की तरह ही मानते थे। बलबीर जी ने बताया था कि इससे पहले भी हमलावर ने कई बार लड़ाई-झगड़े किए थे लेकिन उन लोगों ने पुलिस-प्रशासन से रिक्वेस्ट कर के उन्हें छुड़ा लिया था।

स्रोत : पराक्रम न्यूज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *