Menu Close

तमिलनाडु के पादरी ने राहुल गांधी को समझाया ‘केवल जीसस ही असली गॉड, देवी शक्ति नहीं…’

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत जोडो यात्रा पर हैं, शुक्रवार को वह तमिलनाडु में थे, इसी दौरान कन्याकुमारी जिले में उनकी मुलाकात एक पादरी से हुई, जिस पर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। दरअसल उनकी मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है जहां राहुल गांधी, पादरी से पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि क्या यीशु, भगवान का ही एक रूप हैं, क्या सच में ऐसा है ? इस पर पादरी जार्ज पोन्निया ने जवाब दिया कि, वह ही असली भगवान हैं, शक्ति देवी और बाकी देवताओं की तरह नहीं। पादरी की इस टिप्पणी पर राहुल गांधी शांत रहे, उन्होंने कोई विरोध नहीं किया ।

जिस कैथोलिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया के कारण राहुल गांधी की किरकिरी हो रही है, उसका इतिहास विवादों से भरा रहा है। पिछले दिनों वह प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी की थी। पोन्नैया को पिछले साल जुलाई में मदुरै के कालीकुडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ हेट स्पीच के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

इस पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा को भारत तोड़ो यात्र करार देते हुए कहा कि आज कांग्रेस ने जार्ज पोन्निया जैसे नेताओं को अपना पोस्टर बना रखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा भारत के अपमान का इतिहास पुराना रहा है।

स्रोत : इंडिया डॉट कॉम

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *