मुंबई – बाॅलीवुड की हिन्दू विरोधी मानसिकता के कारण विगत कुछ माह से प्रदर्शित फिल्मों का लोगों द्वारा तीव्र विरोध किया जा रहा है । इस कारण अनेक फिल्में अपेक्षित पैसा जुटाने में असमर्थ प्रमाणित हुए हैं । तथापि फिल्मों द्वारा हिन्दुओं के देवी-देवताओं का उपहास उडाने के प्रकरण भी थमे नहीं हैं । अभिनेता अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘थैंक गोड’ का ट्रेलर 9 सितंबर को प्रदर्शित हुआ है । उसके एक प्रसंग में अजय देवगन स्वयं को ‘चित्रगुप्त’ बताते हैं और सामनेवाले व्यक्ति के कर्मों का लेखा-जोखा बताते दिखाई दे रहे हैं । यहां तक ताो ठीक लग रहा है, परंतु जिस पद्धति से वे फिल्म में संवाद बोल रहे हैं, वह देवी-देवताओं का उपहास ही है । इतना ही नहीं, अपितु अजय देवगन स्वयं चित्रगुप्त हैं, ऐसा बताते हैं, तभी अर्धनग्न लडकियां पास में खडी दिखाई देती हैं ।
अब अजय देवगन की Thank God निशाने पर, फिल्म के खिलाफ चला बायकॉट ट्रेंड#AjayDevgn #ThankGod #Entertainment https://t.co/K9CcBACN2b
— Hindustan (@Live_Hindustan) September 10, 2022
१. ‘टी-सिरीज’ के बैनर तले इंद्र कुमार, अशोक ठाकरे, आनंद पंडित, मकरंद अधिकारी, सुनील क्षेत्रपाल आदि ने इस फिल्में का निर्माण किया है । इस फिल्म का दिग्दर्शन इंद्र कुमार ने किया है । आकाश कौशिक एवं मधुर शर्मा ने पटकथा लिखी है । यह फिल्म 25 अक्तूबर को प्रदर्शित होने वाली है।
२. फिल्म का ट्रेलर प्रदर्शित होते ही सामाजिक माध्यमों से इसकी आलोचना आरंभ हो गई है । फिल्म में देवी-देवताओं का उपहास उडाया गया है । इसलिए सामाजिक माध्यमों द्वारा लोगों ने फिल्म के लेखक, दिग्दर्शक एवं निर्माता का निषेध किया है । इस फिल्म के साथ ही बाॅलीवुड का बहिष्कार करने का आवाहन किया गया है ।
sudhirshiv567 नाम के एक ट्विटर हैंडल ने ट्रेलर के एक हिस्से को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, “क्या बॉलीवुड के लिए हिंदू देवता मज़ाक, अश्लीलता के लिए हैं? Thank God में अजय देवगन भगवान चित्रगुप्त बने हैं, जिनके पीछे कम कपड़े पहने लड़कियाँ हैं। वह वासना, घटिया जोक्स पर चर्चा कर रहे हैं। क्या हिंदू देव मसखरे होते हैं? #BoycottbollywoodCompletely”
वहीं, gemsofbollywood नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, “ये नहीं सुधरेंगे। #Urduwood का सर्वनाश करके ही छोड़ेंगे ये भस्मासुर। दो चार संवाद जन्नत और वहाँ के हूर समुदाय पर भी मार देते। सनातन धर्म से इतनी घृणा कहाँ से लाते हैं? चित्रगुप्त की पूजा होती है, विशेषतः कायस्थ समाज में। निर्देशक इंद्र ईरानी तथा टी सीरीज का और एक कचरा।”
ये नहीं सुधरेंगे. #Urduwood का सर्वनाश करके ही छोड़ेंगे ये भस्मासुर.
दो चार संवाद जन्नत और वहाँ के हूर समुदाय पर भी मार देते.
सनातन धर्म से इतनी घृणा कहाँ से लाते हैं? चित्रगुप्त की पूजा होती है, विशेषतः कायस्थ समाज में.
निर्देशक इंद्र ईरानी तथा टी सीरीज का और एक कचरा https://t.co/lKUteTHJtp
— Gems of Bollywood बॉलीवुड के रत्न (@GemsOfBollywood) September 9, 2022
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “ऐसा लगता है कि वे जानबूझकर हिंदुओं की भावनाओं का मजाक उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। मौजूदा हालात में ऐसी फिल्म को रिलीज करने का क्या मतलब है? माफी भूल जाओ, वे और भी खराब हो गए।”