झारखंड के गढवा जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव में शुक्रवार रात धर्मांध द्वारा एक हिन्दू व्यक्ति को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की। इस घटना में वह बुरी तरह से झुलस गया है। घटना के बाद उसे नगर उंटारी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गढवा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल व्यक्ति की पहचान नगरउंटारी थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव निवासी दीपक सोनी के तौर पर हुई है।
#BREAKING | झारखंड के गढ़वा में युवक को पेट्रोल डालकर जलाया
झगड़े में बीच-बचाव करने गया था युवक @anchorjiya #Jharkhand #BreakingNews #Crime #Police pic.twitter.com/OkJb13FdPF
— ABP News (@ABPNews) September 10, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला गरनउंटारी थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव का है। पीडित दीपक का आरोप है कि, कम्सुद्दीन किसी से झगड़ा कर रहा था, तब उसने वहां पहुंच कर झगड़े की वजह पूछी। आरोप है कि, इसी बात से कम्सुद्दीन बेहद नाराज हुआ और उसने दीपक पर पेट्रोल छिडक कर आग लगा दी। पीड़ित दीपक कार चला कर अपने परिवार का गुजारा करता है, जो घटना के समय अपने चाचा के घर पर कार खड़ी करके अपने घर लौट रहा था।
"He (Deepak Soni) told me that a man named Kasamuddin put petrol on him and set him on fire," says a relative of the victim pic.twitter.com/oW6KeRQcr9
— ANI (@ANI) September 10, 2022
पीड़ित दीपक सोनी के रिश्तेदार ने कहा कि उनको दीपक सोनी ने बताया कि, कसमुद्दीन नामक एक शख्स ने पेट्रोल डालकर उसको जला दिया। उन्होंने आगे कहा कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
दुमका में भी हुए थी घटना
इससे पहले दुमका में 12वी कक्षा की हिन्दू छात्रा को ज़िंदा जलाने का मामला 23 अगस्त को आया था। इस घटना में आरोपी शाहरुख़ और नईम अंसारी को गिरफ्तार किया गया था। शाहरुख़ ने अपना प्रस्ताव अस्वीकार करने पर, साथी नईम के साथ मिलकर छात्रा को पेट्रोल डाल कर जला दिया था। 28 अगस्त को पीड़ित लड़की की मौत हो गई थी। इस घटना पर देशभर में आक्रोश देखा गया था।