देहली में ‘हलाल जिहाद’ ग्रंथ की हिन्दी आवृत्ति का लोकार्पण !
नई देहली – यहां के इंडिया इंटरनैशनल सेंटर में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे द्वारा लिखी गई ‘हलाल जिहाद’ ग्रंथ की हिन्दी आवृत्ति का लोकार्पण अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, भाजपा के नेता तथा ‘हिन्दू इकोसिस्टम’ के श्री. कपिल मिश्रा तथा ‘सुदर्शन न्यूज’ समाचार वाहिनी के संपादक श्री. सुरेश चौहानके के हाथों किया गया । इस अवसर पर अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा,‘हलाल प्रमाणित पदार्थाें का सेवन तथा उपयोग कर हलाल अर्थव्यवस्था हम पर लादी जा रही है । इसलिए हलाल प्रमाणपत्र द्वारा बहुसंख्यक समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं । इस पुस्तक के माध्यम से ऐसे अनेक पदार्थाें, हलाल अर्थव्यवस्था के हिन्दू समाज एवं भारतीय अर्थव्यवस्था पर होनेवाले विपरीत परिणामों की जानकारी समाज को मिलेगी ।’
#Halal_Jihad book launch written by Shri. Ramesh Shinde @Ramesh_hjs at #IIC India International Centre in #Delhi
By (from left) – @KapilMishra_IND, @SureshChavhanke, @Ramesh_hjs, @Vishnu_Jain1Let's pledge to spread the word through this book !#IndianEconomy #HinduRashtra pic.twitter.com/BjnY2QjrQ9
— HJS_Delhi-NCR (@HJS_Delhi) September 7, 2022
इस अवसर पर देहली के उद्योगपति डॉ. विवेक अग्रवाल, पत्रकार श्री. संदीप देव, इतिहासकार डॉ. रिंकू वढेरा, बालाजी ग्रुप ऑफ कालेजेस के संचालक श्री. जगदीश चौधरी आदि इस समारोह में उपस्थित थे । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य को दो दशक पूरे होने के स्मरणार्थ समिति के पश्चिम उत्तरप्रदेश तथा उत्तराखंड समन्वयक श्री. श्रीराम लुकतुके ने विविध विषयों में समिति को मिली सफलता की जानकारी दी । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन समिति के पंजाब तथा हरियाना राज्य समन्वयक श्री. कार्तिक साळुंके ने किया ।
यदि सभी ने संगठित होकर विरोध किया, तो हलाल अर्थव्यवस्था बढने से रोकना निश्चित ही संभव होगा ! – श्री. रमेश शिंदे
हलाल प्रमाणपत्र के माध्यम से संग्रहित पैसा कहां उपयोग में लाया जाता है, आज यह भी अन्वेषण का विषय है । हलाल प्रमाणपत्र देनेवाली जमियत उलेमा-ए-हिन्द संगठन के कार्यकर्ताओं से देश के गृहमंत्री को संकट है । मध्यप्रदेश में ‘इस्कॉन’ द्वारा बच्चों को पाठशालाओं में मध्यान्ह भोजन देने को कहने पर इस्लाम धर्मियों ने उसका बहिष्कार किया तथा कहा, ‘हम यह अन्न नहीं ग्रहण करेंगे; क्याेंकि वह भगवान जगन्नाथ को अर्पण कर वितरित किया जाता है ।’ यदि ऐसा है, तो हम पर हलाल प्रमाणित खाद्यपदार्थ तथा अन्य वस्तुएं क्याें लादी जा रही हैं? भारत सरकार की मांस निर्यात करनेवाली संस्था से केवल हलाल मांस ही निर्यात करना संभव है, ऐसी मार्गदर्शक सूचनाएं दी थीं । इस विषय में भारत सरकार से हुए पत्रव्यवहार पर ध्यान देते हुए इस संस्था ने अब उसे रोका है । इस्लाम में ‘हलाल खा’ ऐसा लिखा होगा; परंतु हलाल विक्रय करने के विषय में नहीं लिखा है । इसलिए हमें हलाल क्रय करने के लिए कोई भी दबाव नहीं डाल सकता । यदि हम सभी ने संगठित होकर विरोध किया, तो हलाल अर्थव्यवस्था बढने से रोकना निश्चित ही संभव होगा ।
स्वयं के विरुद्ध रहनेवाली समांतर अर्थव्यवस्था को रोकना प्रत्येक हिन्दू का मूलभूत अधिकार ! – श्री. कपिल मिश्रा
हलाल अर्थव्यवस्था द्वारा हमारे खिसे (पॉकेट) से बलपूर्वक पैसे निकाल कर समांतर अर्थव्यवस्था निर्माण की जा रही है । स्वयं के विरुद्ध रहनेवाली समांतर अर्थव्यवस्था को रोकना प्रत्येक हिन्दू का मूलभूत अधिकार है । इस माध्यम से बहुसंख्यक समाज को आर्थिक दृष्टि से दूर करने का षड्यंत्र चल रहा है ।
हिन्दू राष्ट्र की मांग चालू रखने की आवश्यकता ! – श्री. सुरेश चौहानके
आज हिन्दू समाज पर विविध प्रकार के संकट हैं, उनमें एक है हलाल जिहाद । आज सभी हिन्दुओं पर लादे जा रहे हलाल प्रमाणपत्र का विरोध करने के अतिरिक्त हिन्दू राष्ट्र की मांग चालू रखने की आवश्यकता है ।