मुंबई : आदिवासी समाज से आनेवाले दीपक बर्डे ने एक मुस्लिम लड़की के साथ प्रेम विवाह किया तो एक महीने में ही उसकी हत्या हो गई। घटना महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की है। आदिवासी युवक दीपक बर्डे की कुछ अज्ञात लोगों ने श्रीरामपुर तहसील के भोकरगांव में हत्या कर दी। हत्या के पीछे परिवार वालों ने मुस्लिम परिवार पर आरोप लगाया, क्योंकि दीपक बर्डे ने सानिया शेख नाम की एक लड़की के साथ एक महीने पहले प्रेम विवाह किया था। सानिया के घरवालों और उसके रिश्तेदारों को यह शादी नागवार गुजरी और मन में बदला लेने की भावना से दीपक बर्डे का खून करने के उद्देश्य अपहरण किया गया। पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के लिए अपहरण और एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज किया है।
Deepak Barde a Hindu-Bhil (tribal) kidnapped for murder allegedly by Majnu Shaikh & his relatives in Ahmednagar over a relationship with Shaikh’s daughter. Deepak’s father tells me, worried for son, Search on by police teams, story soon in @eOrganiser
— Singh Varun (@singhvarun) September 4, 2022
शादी के बाद परिवार वालों की ओर से दीपक को लगातार धमकी मिल रही थी। इसको लेकर दीपक ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज की थी, लेकिन पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही कोई कार्यवाही की। इसके कुछ समय बाद ही दीपक की अपहरण करके हत्या कर दी गई है। दीपक के परिवार वालों ने लड़की के परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर कराई है, क्योंकि अभी तक दीपक बर्डे की बॉडी नहीं मिली है।
Tribal youth Dipak Barde proven killed for marrying Muslim girl; Nagar Police @NagarPolice who scored top in #HinduPersecution during MVA regime again proved that they r well committed to destroy @mieknathshinde @Dev_Fadnavis Govt's image at the behest of MVA bosses #SarTanSeJuda pic.twitter.com/TkMaDGJ9Kn
— Legal Rights Observatory- LRO (@LegalLro) September 13, 2022
आदिवासी दीपक बर्डे के परिवार वालों के समर्थन में बीजेपी के नेता नितेश राणे और पूर्व मंत्री अशोक उइके ने श्रीरामपुर में आदिवासियों के साथ एक बड़ा मोर्चा निकाला और इस मामले में पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने सहित आरोपियों को जल्दी से गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है। साथ ही इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है।
स्रोत : न्यूज नेशन टीवी