दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की हिन्दू जनजागृति समिति की मांग
दो वर्ष पूर्व पालघर में हिन्दू साधुओं को भीषण पीटा गया, उसमें उनकी मृत्यु हो गई थी ।इस घटना का घाव अभी भरा भी नहीं है कि, पुनः सांगली के लवंगा गांव में 4 हिन्दू साधुओं को स्थानीय लोगों द्वारा पीटे जाने का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर वाइरल हुआ है । यह घटना संतापजनक है । इस संदर्भ में महाराष्ट्र सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे एवं दोषियों पर कठोर कार्यवाही करे, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति ने की है ।
महाराष्ट्र के सांगली में रास्ता पूछने की गलती कर बैठे साधुओं की लोगों ने पिटाई की। लोगों ने साधुओं को बच्चा चोर समझा जबकि सभी साधु मथुरा के पंचदशनाम जूना अखाड़ा से थे।@Dev_Fadnavis @DGPMaharashtra@AvdheshanandG @MaheishGirri @SadhguruJV @Sadhvi_prachi pic.twitter.com/5UuGDeCfjw
— MSB News (@PBusiness_1) September 13, 2022
सांगली जिले के लवंगा गांव में मथुरा (उत्तर प्रदेश) से बोलरो वाहन से आए हुए जूना अखाडे के चार साधु पता पूछ रहे थे । तब उन्हें बच्चों का अपहरण करनेवाले समझकर स्थानीय भीड ने उन्हें बेदम पीटा है, ऐसा कहा जा रहा है । साधुसंतों की भूमि कहलानेवाले महाराष्ट्र में साधुओं की निरंतर पिटाई होने के कारण महाराष्ट्र की गरदन लज्जा से पुनः एक बार झुक गई है । किसी मुसलमान मौलवी अथवा ईसाई फादर के संबंध में ऐसा हुआ है, यह कभी सुनाई नहीं दिया है । निर्दाेष हिन्दू साधुओं की पिटाई होना मानवता को कालिख पोतनेवाली घटना है । इसलिए सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए । यदि हिन्दू साधुओं के साथ ऐसा बार बार हो रहा हो, तो सरकार इस पर ठोस उपाययोजना करे, ऐसा भी समिति द्वारा दिए गए प्रसिद्धीपत्रक में कहा गया है ।