अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद के पैरोकार रहे हाजी महबूब ने धमकी दी है कि, यदि अयोध्या की तरह काशी में कुछ हुआ तो सही नहीं होगा। हाजी महबूब ने चेतावनी देते हुए कहा कि, आरएसएस के साथ मिलकर हुकूमत अगर सब कुछ गलत करेगी, तो अब देश में खून खराबा के अलावा और कुछ नहीं है।
#Babri के पैरोकार #HajiMehboob के विवादित बोल-'अयोध्या पर रहे खामोश, ज्ञानवापी पर गलत हुआ तो होगा खून-खराबा'#GyanvapiCase #RamMandir #VaranasiCourt https://t.co/vY0rFGbcWb
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) September 13, 2022
उत्तर प्रदेश की वाराणसी में जिला न्यायालय ने श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद केस में अहम फैसला सुनाया, जिसमें याचिका को सुनवाई योग्य कहा गया था । जिसके बाद एक तरफ हिंदू पक्ष खुशियां मना रहा है वहीं अल्पसंख्यक लोग इस पूरे मामले को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।
‘काशी में जो हो रहा है वह गलत हो रहा है’
हाजी महबूब ने कहा कि, ‘काशी में जो हो रहा है वह गलत हो रहा है। वह मस्जिद है और कयामत तक रहेगी। अयोध्या का मामला दूसरी तरीके से था और उसे खामोशी से इसलिए सुन लिया कि, न्यायालय का मामला खत्म हो जाएगा, अब यदि काशी में ऐसा हुआ तो बहुत बुरा होगा, हम लोग इस फैसले को लेकर ऊपर की अदालत में जाएंगे’
बता दें कि, हाजी महबूब अपने विवादित बयानों को लेकर जाने जाते हैं गौर हो कि हाजी महबूब रामजन्म भूमि विवाद में बाबरी मस्जिद की तरफ से पैरोकार थे । 20 मई को हाजी ने कहा था कि “ज्ञानवापी मस्जिद को लेने की कोशिश हुई तो आंदोलन से मुल्क बर्बाद हो जाएगा।
स्रोत : टाइम्स नाऊ