Menu Close

हिन्दुओं के संगठित विरोध के बाद पुणे में आयोजित होने वाला ‘सेक्स तंत्र’ शिविर रद्द

Update

हिन्दू जनजागृति समिति ने भी किया था विरोध

महाराष्ट्र के पुणे में लोगो को लैंगिक प्रशिक्षण देने के लिए ‘सेक्स तंत्र’ शिविर का आयोजन नवरात्रि की कालावधी में होने वाला था। नवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाले इस शिविर की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए हिन्दुओं को लगने के बाद विरोध शुरू हो गया। ताजा जानकारी के अनुसार लोगों के विरोध के बाद ‘सेक्स तंत्र’ नामक प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया गया है। इस कैंप में लोगो को सेक्सुअल ट्रेनिंग सीखाने के लिए 15000 फीस भी ली जा रही थी। यह कैंप एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तीन दिन के लिए आयोजित होने वाला था।

हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दुत्वनिष्ठों को इस विषय में पता चलने पर उन्होंने इसका तीव्र विरोध किया । समिति द्वारा जिलाधिकारी को यह कार्यक्रम निरस्त करने हेतु ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया । जिसके बाद आयोजक होनेवाले ‘सत्यम शिवम सुंदरम फाऊंडेशन’ ने यह कार्यक्रम निरस्त करने का निर्णय लिया ।


नवरात्रोत्सव में ‘सेक्स-तंत्र शिविर’ हिन्दू धर्म के विकृतीकरण के लिए ?

आयोजकों पर अपराध प्रविष्ट कर कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाएं ! – हिन्दू जनजागृति समिति

पुणे शहर में यौन प्रशिक्षण के नाम पर नवरात्रोत्सव में तीन दिन का ‘सेक्स-तंत्र’ शिविर आयोजित किए जाने का विज्ञापन सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है । हिन्दुओं के पवित्र नवरात्रोत्सव को कलंकित करने का यह घृणास्पद प्रकार है । जिस नवरात्रि में स्त्री का देवी के रूप में पूजन किया जाता है, उसी अवधि में स्त्री को विकृत रूप में दिखाना मानसिक विकृति ही है । इस घटना से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत की गई हैं । इसलिए महाराष्ट्र सरकार और राज्य महिला आयोग इस विकृती को गंभीरता से संज्ञान में लेकर आयोजकों पर कठोर धाराओं के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट करें तथा उक्त कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाएं, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति ने की है ।

1 से 3 अक्टूबर तीन दिन पुणे के कैम्प क्षेत्र में  ‘नवरात्रि स्पेशल’ नाम से सेक्स-तंत्र शिविर लिया जानेवाला है । इस शिविर में सम्मिलित होने के लिए प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए लिए जानेवाले हैं । हिन्दुओं के उत्सव के निमित्त ऐसा अश्लील स्वरूप दिखाकर धार्मिक विद्वेष निर्माण करने का यह प्रकार है । उसी प्रकार उक्त विज्ञापन से कहीं यह सेक्स रैकेट तो नहीं है, इसकी भी पुलिस को गहन जांच करनी चाहिए । ऐसी विकृतियों को तत्काल रोकना चाहिए । इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति समवैचारिक संगठनों सहित पुलिस आयुक्त से शिकायत करनेवाली है तथा इस कार्यक्रम का तीव्र विरोध करनेवाली है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *