Menu Close

ब्रिटेन में एक और मंदिर पर हमला, बर्मिंघम में 200 लोगों की भीड ने लगाए ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे

ब्रिटेन में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने का सिलसिला जारी है। अब इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स के स्मेथविक शहर से आ रही है। जानकारी के अनुसार, यहां कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के लगभग 200 लोगों ने अचानक धावा बोल दिया। यह भीड ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाते हुए मंदिर परिसर में आ गई। लोगों ने कथिततौर पर मंदिर में मौजूद लोगों पर हमला करने की कोशिश भी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। जानकारी के अनुसार, इस हरकत को अंजाम देने के लिए बकायदा प्लानिंग की गई थी। सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर लोगों को निर्धारित समय पर इकट्ठा होने को कहा गया था।

एक ‍व्यक्ति ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पहले लीसेस्टर, अब स्मेथविक। आगे कहां ? लगभग 200 लोगों ने दुर्गा भवन हिंदू केंद्र की ओर मार्च किया। यह स्थानीय हिंदुओं के लिए स्पष्ट रूप से डराने वाला है। सुरक्षा एजेंसियों को इन हिंदू विरोधी ठगों पर नकेल कसने की जरूरत है।’

बता दें, हाल के दिनों में यूके में हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं। 28 अगस्त को लिस्टर में पहला ऐसा मामला सामने आया था, इसके बाद से सिलसिला जारी है।

‘तुम्हें UK नहीं आने देंगे’, नकाबपोश की भाजपा को धमकी; साध्वी ऋतंभरा का कार्यक्रम रद्द

इंग्लैंड के लेस्टर में मंदिर पर हमले के बाद बर्मिंघम के स्मेथविक में भी 200 लोगों की भीड़ ने दुर्गा मंदिर को चारों ओर से घेर लिया और अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाने लगे। बताया जा रहा है कि, इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स के स्मेथविक शहर के स्पॉनलेन में स्थित दुर्गा भवन हिंदू सेंटर में ही साध्वी ऋतंभरा का कार्यक्रम होने वाला था। लगातार हो रहे हंगामे को देखते हुए अब कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। साध्वी ऋतंभरा के कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे नकाबपोश ने भाजपा और आरएसएस के समर्थकों को भी धमकी दी गई है। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि, नकाबपोश भाजपा और आरएसएस के हिंदू समर्थकों को धमकी दे रहा है और धमकी देते हुए कह रहा है कि यूके पर उनका स्वागत नहीं किया जाएगा। वीडियो में नकाबपोश कह रहा है कि, यह बर्मिंघम की ओर से भाजपा और आरएसएस के हिंदू समर्थकों के लिए एक संदेश है। बर्मिंघम में तुम जैसे लोगों को दाखिल भी नहीं होने दिया जाएगा। लेस्टर ही क्या पूरे ब्रिटेन में इस तरह के लोगों को घुसने नहीं दिया जाएगा। हिंदुओं के किसी भी वक्ता को यहां पर नफरत फैलाने नहीं दिया जाएगा।

वह वीडियो में कहता है कि वे अभी मंदिर के बाहर ही खड़ा है। उसने बताया कि उसके साथ ही यहां पर 200 से अधिक लोग शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नकाबपोश कहता है कि हम यहां पर केवल ये बताने आए हैं कि यदि आप यहां पर आएंगे तो हम सब भी यहां पर मौजूद रहेंगे। यूके में मौजूद हिंदू से हमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वह उनके साथ ही बड़े हुए हैं लेकिन हम यहां पर भाजपा और आरएसएस के समर्थकों को आने नहीं देंगे।

ब्रिटेन में मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहा एक व्यक्ति गिरफ्तार

ब्रिटेन के बर्मिंघम में स्थित एक हिंदू मंदिर के बाहर पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाकर की गई आतिशबाजी के दौरान हुई मामूली अव्यवस्था के चलते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है। वेस्ट मिडलैंड्स शहर के स्मेथविक इलाके के स्पॉन लेन स्थित दुर्गा भवन मंदिर के बाहर मंगलवार के विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में नकाबपोश लोगों का समूह चिल्लाता और सामान फेंकता दिखाई दे रहा है। पुलिस अधिकारी मंदिर की बाड़ लांघने की कोशिश कर रहे इन नकाबपोशों में से कुछ को पकड़ कर खींचते हुए दिख रहे हैं। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने एक बयान में कहा, बीती रात स्मेथविक में एक विरोध प्रदर्शन के बाद, कुछ मामूली अव्यवस्था हुई और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *