Menu Close

व्यापारी संगठित होकर ‘हलाल जिहाद’का संकट रोकें – श्री. रमेश शिंदे, हिन्दू जनजागृति समिति

पुणे – ‘हलाल प्रमाणपत्र’के माध्यम से आज हलाल अर्थव्यवस्था केवल ८ वर्षाें में ३ ट्रिलीयन तक पहुंच गई है । भारत की अर्थव्यवस्था को यह संख्या प्राप्त करने के लिए ७५ वर्ष लगे । इतनी भारी मात्रा में हलाल अर्थव्यवस्था का प्रभाव संपूर्ण जग की अर्थव्यवस्था में हुआ है । यह ऐसे ही चलता रहा, तो कुछ वर्षाें में सभी व्यापारियों की अर्थव्यवस्था समाप्त हो जाएगी । इसलिए अब सभी व्यापारियों को संगठित होकर ‘हलाल जिहाद’का संकट रोकें, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने किया । पिंपळे गुरव के रामकृष्ण कार्यालय में २९ अगस्त को व्यापारियों के लिए श्री. शंकर जगताप की ओर से ‘हलाल जिहाद’ इस विषय पर बैठक का आयोजन किया गया था । उस बैठक में श्री. रमेश शिंदे ने हलाल जिहाद के भीषण संकट से उपस्थितों को अवगत करवाया । इस बैठक में १९५ से भी अधिक व्यापारी एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी, इसके साथ ही १४० नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस बैठक का आयोजन सर्वश्री संजय मराठे, राहुल साळुंके एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया था । कार्यक्रमस्थल पर सर्वश्री सागर आंघोळकर, अमर अदियाल, शशिकांत कदम, महेश जगताप, राजेंद्र राजापुरे, उषाताई मुंडे, शारदा सोनवणे, अभिषेक बारणे, विनोद तापकीर, प्रमोद ताम्हणकर, संदीप नखाते, रमेश काळे, गणेश कसपटे, शेखर चिंचवडे मान्यवर भी उपस्थित थे ।

श्री. रमेश शिंदे ‘पॉवरपॉईंट प्रेजेंटेशन’द्वारा ‘हलाल सर्टिफिकेशन’का विषय समझाते हुए एवं नीचे उपस्थित राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी

प्रारंभ में रणरागिणी शाखा की कु. क्रांति पेटकर ने बैठक का उद्देश्य स्पष्ट किया । उपस्थित मान्यवरों के हस्तों श्री. रमेश शिंदे, श्री. पराग गोखले एवं कु. क्रांति पेटकर का सम्मान किया गया । तदुपरांत श्री. रमेश शिंदे ने ‘पावरपॉईंट प्रेजेंटेशन’द्वारा ‘हलाल सर्टिफिकेशन’का भारतीय अर्थव्यवस्था में हुआ प्रवेश, हलाल अर्थव्यवस्था से जिहादी आतंकवादियों को होनेवाली सहायता जैसे सभी महत्त्वपूर्ण सूत्रों की जानकारी उपस्थितों को दी । इस बैठक के माध्यम से ‘हलाल प्रमाणपत्र’ एवं हलाल जिहाद के विषय में जागृति करनेवाले ‘हलाल जिहाद ?’ ग्रंथ का वितरण भी हुआ ।

मार्गदर्शन सुनने के उपरांत उपस्थित मान्यवरों के मनोगत –

१. श्री. राजेंद्र चिंचवडे (व्यापारी गठबंधन, भाजप, पिंपरी-चिंचवड) – आज यह विषय सुनने के पश्चात ध्यान में आया कि व्यापारियों में इस विषय में जागृति होना आवश्यक है । हमें इस विषय पर विविध बैठकों का आयोजन करने के लिए समिति का सहयोग चाहिए । ऐसी बैठकों का आयोजन कर ‘हलाल जिहाद’ के संकट को निश्चितरूप से नष्ट कर सकते हैं !

२. श्री. अंतेश्वर टेकळे – मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि देश की अर्थव्यवस्था का संरक्षण हो, इसके लिए आज से ही मैं अथवा मेरे कुटुंबीय कोई भी हलाल प्रमाणित वस्तु नहीं खरीदेंगे ! इस विषय में समाज में भी जागृति करेंगे !

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *