लातूर में श्री तानाजी गणेश मंडल की ओर से गणेशभक्तों के लिए ‘शौर्यजागृति’ व्याख्यान का आयोजन
लातूर – हमें अपनी पहचान एक हिन्दू के रूप में अभिमान से बता पाना आना चाहिए । हिन्दू धर्म के लिए छत्रपति संभाजी महाराजजी ने अनेकानेक अत्याचार एवं वेदना सहन की; परंतु अपना धर्म नहीं छोडा । इसीप्रकार धर्म की रक्षा के लिए छत्रपति शिवाजी ने स्वराज्य की स्थापना की । ऐसे महान हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए हमें संगठित होना चाहिए । ‘जो धर्म का कार्य करेंगे उन्हें ही मतदान करेंगे’, ऐसी भूमिका हिन्दुओं की होनी चाहिए, ऐसा प्रतिपादन भाजप के जिलााध्यक्ष श्री. मनोज सूर्यवंशी ने किया ।
१. यहां के रत्नाई मंगल कार्यालय में श्री तानाजी गणेश मंडल की ओर से शहर के विविध गणेशोत्सव मंडल के गणेशभक्तों के लिए ‘शौर्यजागृति’ व्याख्यान का आयोजन किया गया था । तब उन्होंने ऐसा कहा । इस अवसर पर व्यासपीठ पर हिन्दू जनजागृति समिति के युवा संगठक श्री. हर्षद खानविलकर उपस्थित थे । इस व्याख्यान का लाभ यहां के श्री साईबाबा गणेश मंडल, श्री सत्य गणेश मंडल, श्री शिव शंभुराजे गणेश मंडल, श्री मोरया गणेश मंडल आदि मंडलों के सदस्यों ने लिया ।
२. इस अवसर पर श्री. हर्षद खानविलकर बोले, ‘‘हिन्दू धर्म राष्ट्र का प्राण है । इसलिए धर्म टिकने पर ही राष्ट्र टिकेगा । छत्रपति शिवाजी महाराज समान धर्मरक्षा का कार्य करना आवश्यक है ।’’
क्षणिकाएं
१. कार्यक्रम के अंत में समिति के श्री. मिनेश पुजारे ने स्वरक्षा के (दंडसाखळी के) प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किए । तदुपरांत उपस्थितों ने हिन्दू राष्ट्र स्थापना की शपथ ली ।
२. समिति की ओर से कार्यक्रम के स्थान पर क्रांतिकारियों की जानकारी देनेवाले फलक प्रदर्शन लगाए गए थे।
३. इस अवसर पर उपस्थितों ने धर्मशिक्षावर्ग एवं स्वसुरक्षा प्रशिक्षणवर्ग आरंभ करने की मांग की।
४. कार्यक्रम का नियोजन एवं पूर्वतैयारी श्री तानाजी गणेश मंडल की ओर से की गई थी । कार्यक्रम सफल होने के लिए अधिवक्ता शहाजी सूर्यवंशी, सर्वश्री रितेश चव्हाण, ओम गाढवे, मंदार आराध्ये, संदेश कुंभार, पारस निकम, अभिषेक चव्हाण, शरद माने, सिद्धार्थ पवार, दीनानाथ पवार, प्रतीक शिंदे, अजिंक्य शिंदे आदि ने परिश्रम लिया ।