हिन्दू जनजागृति समिति का गणेशोत्सव काल का उपक्रम !
मुंबई – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रतिवर्ष समान इस वर्ष भी गणेशोत्सव में ३१ अगस्त से ८ सितंबर तक मुंबई एवं पालघर जिले में कुल २० स्थानों पर गणेशोत्सव मंडलों में व्याख्यान लेकर कुल ६०० से भी अधिक श्रद्धालुओं का प्रबोधन किया गया । इन व्याख्यानों से श्री गणेश की उपासना का आधारभूत शास्त्र, आदर्श गणेशोत्सव कैसे मनाएं ?, इसके साथ ही दैनंदिन जीवन में की जानेवाली साधना, हिन्दूसंगठन की आवश्यकता के विषय में उपस्थितों को मार्गदर्शन किया ।
कुछ स्थानों पर श्री गणेश का सामूहिक नामजप भी किया गया, तो कुछ स्थानों पर स्वसुरक्षा प्रात्यक्षिक भी दिखाए गए । नई मुंबई में ३ स्थानों पर ‘प्रथमोपचार’ विषय पर व्याख्यान लिए गए । इन व्याख्यानों को भी गणेशभक्तों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला । गणेशोत्सव के विषय में प्रबोधन करनेवाले फ्लेक्स फलकों का भी प्रदर्शन कुछ मंडलों में लगाया गया था । इन सभी व्याख्यानों के पश्चात ‘नवरात्र एवं अन्य त्योहार-उत्सवों में भी ऐसे कार्यक्रम हमारे यहां भी लें’, ऐसा अनेक स्थानों पर आयोजकों ने कहा, तो कुछ उत्सव मंडलों ने उनके कार्यकर्ताओं के लिए स्वसुरक्षा प्रशिक्षण एवं प्रथमोपचार प्रशिक्षण उपक्रम लेने की तैयारी दर्शाई है ।