Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कोल्हापुर जिले में विविध गणेशोत्सव मंडलों में प्रवचन, सामूहिक नामजप के माध्यम से धर्मप्रसार !

काडोली में छावा तरुण मंडल में प्रवचन लेते समय श्री. किरण दुसे

कोल्हापुर – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कोल्हापुर जिले में विविध गणेशोत्सव मंडलों में श्री गणेशोत्सव धर्मशास्त्रानुसार कैसे मनाएं ?, इस विषय में प्रवचन, श्री गणेश का सामूहिक नामजप, अथर्वशीर्ष पठन के माध्यमों से धर्मप्रसार किया गया । अनेक मंडलों ने यह कहते हुए कि विषय अच्छा लगा है, अधिकतर सभी स्थानों पर समिति के कार्यकर्ताओं ने पुन: प्रबोधन हेतु आने का निमंत्रण दिया ।

काडोली के छावा तरुण मंडल में प्रवचन सुनने हेतु उपस्थित जिज्ञासु

१. इचलकरंजी साजणी में मंडल में प्रवचन, सामूहिक नामजप एवं अथर्वशीर्ष का पठन लिया गया । इसका लाभ अनेक जिज्ञासुओं ने लिया । यहां धर्मशिक्षा वर्ग की मांग होने से आगामी त्योहारों पर पुन: नियोजन किया गया है ।

२. इचलकरंजी के कोरोची गांव में धर्मवीर प्रतिष्ठान मंडल की ओर से सामूहिक नामजप एवं दुर्वा चढाने का उपक्रम किया गया ।

कुडित्रे (राधानगरी) के शिवतेज गणेशोत्सव मंडल में मार्गदर्शन करते हुए श्री. किरण दुसे

३. मलकापुर में ‘शिव शाहू कला क्रीडा सांस्कृतिक मंडल’ में गणेशोत्सव के विषय में जानकारी दी गई । इस प्रसंग में भारी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे । मलकापुर में ‘नरहर तरुण मंडल’में हुए प्रवचन का लाभ जिज्ञासुओं ने लिया ।

४. कोडोली के छावा तरुण मंडल में ‘गणेश उपासना एवं संस्कृति रक्षा’ इस विषय पर हुए मार्गदर्शन का लाभ जिज्ञासुओं ने लिया ।

कुडित्रे (राधानगरी) के दत्त प्रसाद मंडल में प्रवचन लेते हुए श्री. किरण दुसे एवं उपस्थित जिज्ञासु

५. कुडित्रे (राधानगरी) के शिवतेज गणेशोत्सव मंडल में ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना’ इस विषय पर हुए मार्गदर्शन का लाभ जिज्ञासुओं ने लिया । यहां के दत्त प्रसाद मंडल में श्री गणेश उपासना, संस्कृतिरक्षा एवं धर्मशिक्षा, इस विषय पर हुए मार्गदर्शन का लाभ अनेकों ने लिया । यहां मार्गदर्शन समाप्त होने पर कुछ महिलाएं आईं और आयोजकों की विनती अनुसार पुन: एक बार ‘धर्मशिक्षा का महत्त्व’ इस विषय पर हुए मार्गदर्शन करने के लिए कहा । इस मार्गदर्शन के लिए काफी जिज्ञासु उपस्थित थे । इसके नियोजन में शिरोली के धर्मप्रेमी श्री. संदीप चौगुले ने नेतृत्व लिया ।

बेलेवाडी (तालुका – आजरा) में मार्गदर्शन करते हुए श्री. दिग्विजय चव्हाण एवं उपस्थित जिज्ञासु

६. बेलेवाडी (तालुका – आजरा) – यहां श्री. दिग्विजय चव्हाण ने ‘शौर्य जागृति’ विषय पर व्याख्यान लिया । उसका लाभ अनेक जिज्ञासुओं ने लिया । यहां के राष्ट्रपुरुष एवं क्रांतिकारियों के सदंर्भ में जानकारी देनेवाले ‘फ्लेक्स’ प्रदर्शन लगाए गए थे ।

शेळकेवाडी में गणेशोत्सव मंडल में मार्गदर्शन करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रसाद कुलकर्णी एवं उपस्थित श्रद्धालु

७. शेळकेवाडी के मंडल में ‘गणेशोत्सव आदर्श एवं वास्तव’ इस विषय में हुए मार्गदर्शन का लाभ जिज्ञासुओं ने लिया ।

८. जत्राट में श्री हनुमान गणेशोत्सव मंडल में हुए मार्गदर्शन का लाभ अनेकों ने लिया । यहां श्री गणेश का नामजप लिया गया । इस प्रसंग में अनेक लोगों ने बताया कि ‘नामजप करने पर अच्छी अनुभूतियां हुईं ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *