२ सहस्र से भी अधिक धर्मबंधुओं का सहभाग
सिंधुदुर्ग – छत्रपति शिवाजी ने ‘हिंदवी स्वराज्य की स्थापना’की शपथ रायरेश्वर के समक्ष ली थी । इतना ही नहीं, अपितु प्रतिज्ञा पूर्ण करने के लिए जीवन समर्पित कर उन्होंने अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण भी की । उसीप्रकार अब हिन्दुओं को भी हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए तैयार होना आवश्यक है । इस उद्देश्य से हिन्दू जनजागृति समिति ने श्री गणेशचतुर्थी की पृष्ठभूमि पर जिले में देवगढ, कणकवली, कुडाळ, सावंतवाडी, बांदा एवं दोडामार्ग, इन तालुकाओं में कुल १४० से भी अधिक स्थानों पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में उपस्थित धर्मप्रेमियों ने हिन्दू राष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा ली । इस अवसर पर ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना के सर्व विघ्न दूर हों एवं सर्व धर्मप्रेमियों को हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में सम्मिलित होने आने दें’, ऐसी श्री गणेशजी के श्रीचरणों में प्रार्थना की गई ।
इस शपथविधि में स्वसुरक्षा प्रशिक्षण वर्ग के धर्मप्रेमी, दैनिक ‘सनातन प्रभात’के पाठक, विज्ञापनदाता, शुभचिंतक, जिज्ञासु एवं धर्मप्रेमी, ऐसे कुल मिलाकर २ सहस्र से भी अधिक धर्मप्रेमियों ने सहभाग लिया था । इस अवसर पर कुछ स्थानों पर श्री गणेश की आरती भी भावपूर्ण की गई ।