Menu Close

पुणे : हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य श्री अंबामाता की साक्षी में हिन्दू राष्ट्र स्थापना की शपथ !

हिन्दू राष्ट्र स्थापना की शपथ लेते हुए धर्मप्रेमी

पुणे – यहां के अंबामाता मंदिर, सुखसागर नगर, कात्रज में हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में १७ सितंबर को हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए प्रतिज्ञा ली गई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ७२ वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में अंबामाता मंदिर में भाजप नगरसेविका श्रीमती मनीषा कदम एवं श्री. राजाभाऊ कदम के हस्तों आरती का कार्यक्रम आयोजित किया था । उस उपलक्ष्य में एकत्र हुए सभी श्रद्धालु, संघ परिवार, बजरंग दल एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आरती के उपरांत हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए प्रतिज्ञा की गई । इसके साथ ही देवी से सामूहिक प्रार्थना की गई । इस अवसर पर कुल ३५ से ४० जिज्ञासु उपस्थित थे । इस अभियान के अंतर्गत समिति की ओर से विविध मंदिरों में स्वच्छता, फलक प्रसिद्धि जैसे विविध उपक्रम किए गए ।

विशेष अभिमत

१. श्रीमती मेधा जेरे – हिन्दू राष्ट्र की प्रतिज्ञा हृदयस्पर्शी है । उसका प्रत्येक शब्द सुंदर है ।
२. श्री. राहुल चव्हाण – प्रतिज्ञा बहुत अच्छी थी । समिति का कार्य भी अच्छा है । मुझे आपके गुट में सम्मिलित कर लें ।
३. श्री. राजाभाऊ कदम ने नवरात्रि के पूरे नौ दिन प्रतिदिन १५ मिनट ‘लव जिहाद’ एवं अन्य विषयों पर प्रवचन लेने की मांग की है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *