देवगढ – हिन्दू जनजागृति समिति की २० वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हिन्दू राष्ट्र संकल्प माह के अंतर्गत तहसील के आरे गांव के श्री देव आरेश्वर मंदिर के पास स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के सामने धर्मप्रेमी हिन्दूओं ने हिन्दू राष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा ली । इस अवसर पर हिन्दुओं द्वारा उत्स्फूर्तता से दिए गए ‘जयतु जयतु हिन्दूराष्ट्रम् !’ तथा ‘एक ही लक्ष्य, एक ही ध्येय, हिन्दू राष्ट्र ! हिन्दू राष्ट्र !’ नारों से परिसर गूंज उठा । इस अवसर पर गांव के मान्यवर तथा धर्मप्रेमी बडी संख्या में उपस्थित थे ।
इस अवसर पर आरंभ में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति एवं परिसर की स्वच्छता की गई । स्वच्छता होने के उपरांत श्री. दत्ताराम कदम ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को माल्यार्पण किया । धर्मप्रेमी श्री. भाऊ कदम एवं श्री. दत्ताराम कदम ने स्वच्छता के लिए सामग्री उपलब्ध कराई ।
हिन्दू जनजागृति समिति के डॉ. रविकांत नारकर ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य का सभी को परिचय कराते समय विभिन्न स्तरों पर चल रहे समिति के कार्य की जानकारी दी, साथ ही समिति के राष्ट्र एवं धर्म के कार्य में योगदान देने में राष्ट्र एवं धर्मप्रेमियों के उत्स्फूर्तता से क्रियाप्रवण होने की बात कही ।
हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विष्णु कदम ने हिन्दुओं का धर्मांतरण, लव जिहाद, मंदिर सरकारीकरण, गोहत्या आदि हिन्दू धर्म एवं हिन्दुओं पर हो रहे आघातों का जानकारी दी, साथ ही सभी हिन्दुओं से इस कार्य में सम्मिलित होने का आवाहन किया ।