नागपुर में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रकाशित ‘हलाल जिहाद’ ग्रंथ का लोकार्पण !
नागपुर : माहेश्वरी समुदाय संगठित और जागरूक समुदाय है । हम पर ‘हलाल जिहाद’ के संकट के प्रति जनजागरण करने का बडा दायित्व आ पडा है । ‘जमियत उलेमा ए हिन्द’ और अन्य संगठन असामाजिक तत्त्वों की सहायता कर रहे हैं । संख्याबल एवं धार्मिक कट्टरता के आधार पर दमनतंत्र कर देश पर अर्थव्यवस्था हम पर थोपी जा रही है । इससे हिन्दू समाज नष्ट करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है । इस विषय में समाज में जागृति लाना आवश्यक है; इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति पूरे देश में बडे स्तर पर जनजागृति अभियान चला रही है । इस लडाई में माहेश्वरी समुदाय के कार्यकर्ता आपके साथ रहेंगे, यह मैं आश्वासन देता हूं । श्री. श्यामसुंदर सोनी ने ऐसा प्रतिपादित किया । अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा भवन में हिन्दू जनजागृति समिति की द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में आयोजित ‘हलाल जिहाद’ ग्र्रंथ के लोकार्पण समारोह में वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ संगठक श्री. सुनील घनवट एवं लोकजागृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अधिवक्ता रमण सेनाड उपस्थित थे ।
@HinduJagrutiOrg
के राष्ट्रीय प्रवक्ता @Ramesh_hjs जी द्वारा संकलित भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक नया आक्रमण #हलाल_जिहाद इस ग्रंथ का लोकार्पण नागपूर में हुआ ।कार्यक्रम में केवल #हलाल_उत्पाद_मुक्त_दिवाली
ही नहीं अपितु भारत को ही हलाल उत्पाद मुक्त करने संकल्प लिया।@IPrabhakarSP pic.twitter.com/eEsVJeWMRe— Sunil Ghanwat (@SG_HJS) September 22, 2022
हलाल जिहाद के विरुद्ध समिति का अभियान प्रशंसनीय ! – अधिवक्ता रमण सेनाड, अध्यक्ष, लोकजागृति प्रकोर्ष्ठ
आज के समय में अवैध भोंपुओं के विरुद्ध आवाज उठाते समय हिन्दू समाज में भय का वातावरण है । सहिष्णु होना हमारा बलस्थान है अथवा दुर्बलता, इस पर हिन्दू समाज को विचार करना चाहिए । सरकारी तंत्र के द्वारा इस देश के कर्ता-धर्ता मुसलमान ही हैं, ऐसा अंकित करने का प्रयास किया गया । हलाल जिहाद के विरुद्ध समिति का अभियान प्रशंसनीय है । हिन्दुओं को स्वयं में समाहित वीरश्री को जागृत कर संगठित होकर हलाल जिहाद का विरोध करना चाहिए ।
इस अवसर पर श्री. सुनील घनवट ने हलाल जिहाद के देशव्यापी षड्यंत्र की जानकारी दी, साथ ही ‘हलाल जिहाद’ ग्रंथ का महत्त्व विशद किया और कहा कि प्रत्येक हिन्दू को अब जागरूक होकर हलाल जिहाद का विरोध कर इस षड्यंत्र तो तोड डालना आवश्यक है ।
कार्यक्रम का सूत्रसंचालन अधिवक्त्री (श्रीमती) वैशाली परांजपे ने किया । समिति के नागपुर जिला समन्वयक ने समिति की सफलता बताई ।