सिंधुदुर्ग जिले के समुद्रकिनारे के कुछ भाग ‘वक्फ बोर्ड’के नियंत्रण में जाने की संभावना !
कुडाल (सिंधुदुर्ग) – ‘महाराष्ट्र राज्य में सिंधुदुर्ग जिला धर्मांतर का केंद्र हो रहा है । आज ऐसी स्थिति है कि सिंधुदुर्ग जिले का ४० से ४५ प्रतिशत समुद्र तटवर्ती क्षेत्र ‘वक्फ बोर्ड’ के स्वामित्व का हो रहा है । ऐसा होते हुए भी यदि हम कहें कि हम ऐसे जिले में रहते हैं जो शांतपूर्ण हैं, तो ध्यान रखें कि यह तूफान से पहले की शांति है’, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र, कोकण एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने कुडाल में किया । हिन्दू जनजागृति समिति के २० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प’ अभियान कर रहे हैं । इस निमित्त २४ सितंबर को कुडाल एम्.आइ.डी.सी. इंडस्ट्रीज असोसिएशन के सभागृह में चर्चासत्र का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर श्री. मनोज खाडये ने हिन्दू राष्ट्र एवं धर्मनिरपेक्षता (सेक्युलेरिजम्) विषय पर उपस्थित जिज्ञासुओं को मार्गदर्शन किया ।
वे आगे बोले, ‘‘जब एक हिन्दू घटता है (अल्प होता है), तब केवल एक हिन्दू की घटौती नहीं होती, अपितु एक शत्रु बढता है । इसलिए इसप्रकार हम कितने शत्रु बढाएंगे ? इसीकारणवश आज अपन देश के राज्यों में हिन्दू केवल ७ प्रतिशत ही रह गए हैं । आज ‘१०० करोड हिन्दुओं को समाप्त करेंगे’, ऐसी भाषा का उपयोग करनेवाले औवेसी सार्वजनिकरूप (खुले आम) से विचरण कर रहे हैं; परंतु मुसलमानों की वास्तविकता लोगों के सामने रखनेवाले विधायक टी. राजा सिंह कारागृह में हैं । आज देश में सर्वाधिक संपत्ति में प्रथम क्रमांक सेनादल, दूसरा क्रमांक रेलवे विभाग एवं तीसरा क्रमांक ‘वफ्फ बोर्ड’ का लगता है ।’’
इस अवसर पर श्री. खाडये ने मंदिरों की विदारक स्थिति की ओर उपस्थितों के विविध उदाहरणों के माध्यम से ध्यान आकृष्ट किया । वे बोले, ‘‘आज पंढरपुर मंदिर में २ महिला पुजारी होने से इनसे मासिक धर्म का भी पालन नहीं किया जाता । पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति के अंतर्गत आनेवाले देवालयों में १६ सहस्र एकड भूमि का कोई पता ही नहीं चल रहा । मंदिरों के माध्यम से धर्म सुनियोजित ढंग से समाप्त करने का षड्यंत्र सर्वपक्षीय राज्यकर्ता कर रहे हैं । इसके विरोध में हिन्दू जनजागृति समिति आवाज उठाती है । इसके फलस्वरूप उत्तराखंड न्यायालय ने ‘चारधाम’ मुक्त कर भक्तों के नियंत्रण में दिए हैं । हिन्दू जनजागृति समिति को सर्वत्र ऐसे ही करना है । हिन्दू जनजागृति समिति की इस लडाई में आप भी सम्मिलित हों ! आपको समय देना संभव न हो, तो ई-मेल के माध्यम से धर्म के प्रति जो आपकी भावनाएं हैं, उन्हें सरकार तक पहुंचाएं ।’’
इस अवसर पर उपस्थितों को धर्माचरण का महत्त्व विशद करते हुए श्री. खाडये ने कहा कि धर्माचरण किए बिना जीवन में आनंद नहीं मिलता । भगवान का अधिष्ठान व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ धार्मिक एवं राष्ट्रीय जीवन में भी रखना चाहिए ।
क्षणिकाएं
१. इस अवसर पर उपस्थित धर्माभिमानी हिन्दुओं ने हिन्दू राष्ट्र की शपथ ली ।
२. इस अवसर पर ६२ धर्माभिमानी उपस्थित थे । इसमें कुडाल एम्.आई.डी.सी. के उद्योजकों का भारी सहभाग था ।
३. सभी ने अंत तक उपस्थित रहकर भली-भांति विषय समझ कर लिया । इसमें कुछ लोगों ने कार्यक्रम के उपरांत श्री. खाडये से चर्चा भी की ।