Menu Close

गदग (कर्नाटक) : पहले बांटी किताबें, फिर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने छात्रों से मो. पैगंबर पर निबंध लिखने को कहा

डिबेट पर ईनाम भी घोषित; फिर हुई प्रधानाध्यापक की पिटाई

गदग (कर्नाटक) – के एक सरकारी ‍विद्यालय में घुसकर श्रीराम सेना से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रधानाध्यापक की बुरी तरह पिटाई कर दी । मामले मे राज्य़ के शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं । जानकारी के अनुसार, प्रधानाध्यापक ने ‍विद्यालय के बच्चों को फ्री में पैगंबर पर किताबें बांटी । इसके बाद एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की । जीतने वाले को 5 हजार रुपये ईनाम भी घोषित किया ।

मिली जानकारी के अनुसार, नागवी तालुक के एक सरकारी ‍विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल हनीफ बीजापुरा ने पैगंबर मुहम्मद के बारे में ‘मोहम्मद (ओं) येलारिगी’ (सभी के लिए मोहम्मद) शीर्षक से मुफ्त किताबें वितरित की थीं । फिर निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के लिए 5000 रुपये की पुरस्कार राशि की भी घोषणा की।

जब ‍विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता तक यह बात पहुंची तो उन्हें यह ठीक नहीं लगा। पैरेंट्स का कहना था कि निबंध के नाम पर हेड मास्टर बच्चों को कन्वर्ट कराने की साजिश कर रहे है।

हेड मास्टर की इस हरकत से नाराज अभिभावकों में से किसी एक में श्रीराम सेना को यह जानकारी दी। उसने बताया कि वह प्रतियोगिता के पीछे का मकसद जानना चाहते हैं और शायद वह बच्चों पर इस्लाम थोपने की कोशिश कर रहे हैं। मामले की जानकारी लगते ही श्री राम सेना के कार्यकर्ता ‍विद्यालय के अंदर पहुंच गए और उन्होंने वहां मौजूद बच्चों के सामने ही प्रधानाध्यापक की पिटाई शुरु की । जब यह मामला राज्य शिक्षा विभाग के पास पहुंचा तो विभाग ने जांच के आदेश दिए।

प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मैं हेडमास्टर और छात्रों द्वारा शिकायत की प्रति और जानकारी प्राप्त करूंगा। राज्य शिक्षा विभाग के उप निदेशक को जानकारी भेजूंगा। वहीं बाद में हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *