अलीगढ (उत्तरप्रदेश) – यहां की भाजपा नेता रुबी खान द्वारा नवरात्रि में श्री दुर्गादेवी की पूजा करने के कारण मुसलमानों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं । इससे पहले गणेशोत्सव में उन्होंने अपने घर पर श्री गणेश की स्थापना की थी, इस कारण उन्हें ऐसी धमकियां दी गई थी । उनके विरोध में फतवा भी निकाला गया था । 2 वर्ष पूर्व उन्होंने घर पर ‘राम दरबार’ आयोजित किया था । इसके उपरांत उनके ऊपर आक्रमण भी किए गए थे ।
'ये वंदे मातरम कहती है इसे जिंदा जला दो'…रूबी खान को दुर्गा प्रतिमा रखने पर कट्टरपंथियों की धमकी #BJP #RubiKhan #Navratri pic.twitter.com/AsOn5g7JdU
— Zee News (@ZeeNews) September 29, 2022
जिंदा जलाने के भडकाऊ आवाहन !
दरअसल, रुबी खान के विरोध में स्थान-स्थान पर पोस्टर लगाकर उन्हे ‘काफिर’ लिखा गया । रूबी ने नवरात्रि के मौके पर अपने घर पर हिंदू देवी देवताओं की पूजा की थी। अपने घर पर भगवान की मूर्ति लाकर स्थापित भी की थी, जिसके बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों को मिर्ची लग गई और उन्होंने पोस्टर चस्पा कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। उनके घर के बाहर लगे पोस्टर में लिखा हुआ है कि, ‘रूबी आसिफ खान काफिर बन गई है। पूजा करती है। हवन करती है। वन्देमातरम कहती है। इसे इस्लाम से ख़ारिज कर दो। परिवार समेत जिन्दा जला दो। हम सच्चे मुसलमान जामतउल मुसलमान। नारे तकबीर अल्लाह है अकबर।”
इस विषय में पुलिस को जानकारी देने के साथ रुबी खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुरक्षा दिए जाने की मांग की है ।
रुबी खान के पति आसिफ खान ने कहा कि, हम हिन्दू-मुसलमान एकता का संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं; लेकिन कुछ लोग हमारी अपकीर्ति कर रहे हैं ।
-Aligarh: Posters against Ruby Asif Khan for installing Durga idol, threaten to burn alive along with family pic.twitter.com/PlSIqZmZMt
— Aditya Bidwai (@AdityaBidwai) September 28, 2022
बता दें कि, इससे पहले रूबी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की पूजा थी, जिसके बाद उन्हें इस्लामिक कट्टरपंथियों की ओर से धमकियां मिली थी। पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायत में रूबी ने कहा कि, इस्लामिक कट्टरपंथी हिंदू धर्म के प्रति उनके लगाव से भड़के हुए हैं, जिसकी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद भी हिंदू धर्म के प्रति उनका लगाव कम नहीं होने वाला है।