Menu Close

आगरा : जॉय हैरिस कन्या महाविद्यालय की हिन्दू प्रधानाचार्य को मुस्लिम शिक्षकों द्वारा प्रताडित किए जाने का आरोप

  • विद्यालय में 70 % मुस्लिम छात्राएं
  • प्रिंसिपल कक्षा से मां सरस्वती की मूर्ति नहीं हटाई तो हिजाब वाली लडकियों ने खोला मोर्चा
  • कुछ मुस्लिम शिक्षकों द्वारा प्रधानाचार्य ममता को हटाने का षड्यंत्र 

आगरा : इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रोते हुए कालेज की कुछ शिक्षिकाओं द्वारा उनके साथ बदसलूकी करने और मुस्लिम छात्राओं को आगे करके रची जा रही साजिश की शिकायत करती दिखाई दे रही है। यह वीडियो 2 मिनट 50 सेकंड का है। इसमें दिख रही महिला आगरा कैंट के जॉय हैरेस कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ममता दीक्षित हैं।

प्रधानाचार्य ममता दीक्षित वीडियो में कह रही हैं कि, इस समय ‍विद्यालय में 70 प्रतिशत मुस्लिम छात्राएं हैं, जो नियम विरुद्ध हिजाब और बुरखा पहन कर ‍विद्यालय में आती हैं। कुछ मुस्लिम शिक्षिका मुझे प्रधानाचार्य पद से हटाने की साजिश रच रही हैं, वहीं कई तरह की साजिश रचकर उन छात्राओं को आगे करके मेरा जबरन विरोध कराती हैं। मेरे दफ्तर में लगे मां सरस्वती के चित्र को हटाने की जिद कर रहीं हैं। कालेज के बाहर सुबह और छुट्टी के समय मुस्लिम लड़कों का झुण्ड जमा रहता है, जो कि गंभीर चिंता का विषय है। प्रिंसिपल का कहना है कि, शिक्षकों के डर से उन्हें घर जाने में डर लगता है।

इस विषय में तुरंत DRM से बात करके दोषी शिक्षकों को हटवाना चाहिए और हिजाब एवं बुर्के पर रोक लगानी चाहिए, क्योंकि वह शिक्षिका कालेज को मदरसे में बदल कर खुद प्रधानाचार्य की सीट पर कब्जा करना चाहती हैं। बताया जा रहा है कि,  इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अभी का नहीं, बल्कि कुछ दिन पुराना है, जब शिक्षिकाओं का विवाद सार्वजनिक हुआ था और छात्राओं के एक समूह ने प्रधानाचार्य पर गंभीर इल्जाम लगाकर उनको पद से हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था, जिसे प्रधानाचार्य ने विरोधी दल की शिक्षिकाओं द्वारा ऑपरेट बताया था।

इस मामले में डीआईओएस मनोज कुमार का कहना है कि, कॉलेज में चल रही गड़बड़ियों की शिकायत मिल रही थी। इसी बीच ये वायरल वीडियो भी हमारे संज्ञान में आया है। हम पूरे मामले की जांच करा रहे हैं और जो हिजाब प्रकरण को लेकर जो तूल पकडा है उसकी भी सत्यता का पता लगा रहे हैं। साथ ही फीस वसूली को लेकर भी कॉलेज में कुछ शिकायत प्रिंसिपल के खिलाफ की गई है, उसकी भी जांच की जा रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *