Menu Close

‘अल्लाह की इबादत करता हूं, वंदे मातरम्‌ नहीं बोलूंगा’ – अबू आजमी, सपा ‍विधायक

शिंदे सरकार के फरमान का किया विरोध

मुंबई : महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा बीते शनिवार को सरकार कर्मचारियों को टेलीफोन पर वंदे मातरम्‌ बोलने के संदर्भ में जारी किये गए जीआर के बाद विपक्ष इस को लेकर ‍विरोध कर रहे है। मुंबई में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा कि, मैं सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा जरूर बोलूंगा लेकिन वंदे मातरम कभी नहीं बोलूंगा। हम सिर्फ अल्लाह की इबादत करते हैं और उन्हीं की इबादत करेंगे।

अबू आजमी ने कहा कि, मैं जितनी भी बार बालासाहेब ठाकरे से मिला हमेशा उनके मुंह से जय महाराष्ट्र बोलते हुए सुना। इस बाबत खुद महाराष्ट्र सरकार ने जीआर भी निकाला था। आखिर शिंदे सरकार जय महाराष्ट्र की जगह वंदे मातरम बोलने के लिए लोगों को क्यों मजबूर करना पड़ रहा है? एकनाथ शिंदे के इस आदेश से यह समझ में आता है कि वह भी अब बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) की भाषा बोलने लगे हैं या फिर वह उनके दबाव में काम कर रहे हैं।

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने वंदे मातरम का विरोध करने वालों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, आज भी कुछ मुस्लिम नेता इसका विरोध कर रहे हैं। सोमैया ने पूछा कि बुर्का न पहनने पर हिंदू पत्नी की हत्या, आज़ाद कश्मीर की तरफदारी करने के खिलाफ़ यह लोग आवाज नहीं उठाते हैं। वंदे मातरम तो बोलना पड़ेगा।

स्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *