गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के इकला मंदिर में उस वक्त हडकंप मच गया, जब मंदिर के सेवादारों ने एक संदिग्ध को पकड लिया। ये सब तब हुआ जब इकला मंदिर में उस वक्त महामंडलेश्वर स्वामी प्रबुद्ध आनंद गिरी जी भी मौजूद थे। आरोपी का नाम आस मोहम्मद बताया जा रहा है। संदिग्ध ने मंदिर में घुसने से पहले अपना नाम समीर शर्मा बताया है। आरोपी के पास से एक पिस्टल, चाकू और ब्लेड कटर बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मंदिर में घुसा संदिग्ध मुस्लिम शख्स
मंदिर में रहते हैं महामंडलेश्वर प्रमुद्ध आनंद गिरि
समीर शर्मा बनकर मंदिर में घुसा था मोहम्मद
आस मोहम्मद से पिस्टल, चाकू बरामद
आनंद गिरी ने हरिद्वार में की थी धर्म संसद@ghaziabadpolice @dgpup pic.twitter.com/pCRhHTELAG— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 3, 2022
हिन्दू नाम बताकर मंदिर में घुसा मुस्लिम संदिग्ध
स्वामी महामंडलेश्वर प्रबुद्ध आनंद गिरी ने बताया कि, आरोपी मुस्लिम युवक, आस मोहम्मद अपना नाम समीर शर्मा बताकर मंदिर परिसर के अंदर घुसा था। सेवादारों ने जब उसके सामान की जांच की तो उसमें संदिग्ध सामान मिला। उसके बैग में एक पिस्टल, चाकू और ब्लेड कटर भी मिला है। सेवादारों और महामंडलेश्वर का कहना है कि आरोपी आस मोहम्मद हत्या की साजिश रचने के मकसद से यहां आया था। सेवादारों ने कहा कि, आरोपी ने एक लाख रुपये में महामंडलेश्वर की सुपारी ली थी।
महामंडलेश्वर ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप
गनीमत ये रही कि मंदिर परिसर में मौजूद सेवादारों ने युवक को समय रहते पकड़ लिया नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था महामंडलेश्वर स्वामी प्रबुद्ध आनंद गिरी जी का आरोप है कि पहले भी उनकी हत्या की साजिश की जा चुकी हैं अगर आज सेवादार ना होते तो शायद ये मुझे मार ही देता। पुलिस को इस मामले की सही तरीके से जांच पड़ताल करनी चाहिए।
स्रोत : एबीपी न्यूज