Menu Close

85% जनता पर हलाल लादना, यह संविधान द्वारा उन्हें दी गई धार्मिक एवं ग्राहक अधिकारों के विरोध में है – सुनील घनवट, हिन्दू जनजागृति समिति

श्री. सुनील घनवट

चंद्रपुर – देश के केवल १५ प्रतिशत मुसलमान समाज को इस्लाम पर आधारित हलाल चाहिए; इसलिए उसे शेष ८५ प्रतिशत गैरमुसलमानी जनता पर लादना, यह उन्हें संविधान द्वारा दिए गए धार्मिक एवं ग्राहक अधिकारों के विरोध में है । इसलिए भारत सरकार को ‘रेलवे सेवा’ एवं ‘पर्यटन महामंडल’ जैसे जिन निधर्मी संस्थाओं में हलाल अन्नपदार्थ की आपूर्ति की जाती है, उसे तुरंत बंद करने का आदेश पारित करना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने बलारशा के व्यापारी संगठन समारोह में किया ।

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के श्री बालाजी मंदिर के सभागृह में इस कार्यक्रम का हाल ही में आयोजन किया गया था । इस अवसर पर उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैकडोनाल्ड’, ‘के.एफ्.सी.’ जैसे निजी बहुराष्ट्रीय आस्थापनों द्वारा १०० प्रतिशत हलाल पदार्थाें की बिक्री होती है । इसलिए वे भी तुरंत बंद किए जाएं ।’’ इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए हिन्दुत्वनिष्ठ श्रीमती ज्योति दिलीप मामीडवार ने पहल की थी । इस कार्यक्रम व्यापारीवर्ग बडी संख्या में उपस्थित था ।

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *