पुणे – हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में यहां के हडपसर में ‘भोसले विलेज’में ‘पितृपक्ष’ विषय पर प्रवचन लिया गया । समिति के श्री. सागर शिरोडकर द्वारा लिए इस प्रवचन का लाभ अनेक जिज्ञासुओं ने लिया । इस अवसर पर सभी ने नियमित धर्मशिक्षावर्ग शुरू करने की मांग की ।
‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’ के अंतर्गत पुणे में अब तक २२ से अधिक स्थानों पर हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए प्रतिज्ञा, १२ स्थानों पर मंदिर स्वच्छता, २४ स्थानों पर प्रवचन एवं कुल ४५ से भी अधिक स्थानों पर फलकप्रसिद्धी जैसे विविध उपक्रम किए गए । इन उपक्रमों को समाज से उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है । अब तक पुणे जिले के कोथरूड, सिंहगढ रोड (मार्ग), विश्रांतवाडी, वारजे, सातारा रोड (मार्ग), आकुर्डी, पिंपरी गांव, वल्लभनगर, राजगुरुनगर, जुन्नर, हडपसर, नसरापुर, पेंजलवाडी, भोर एवं शिरवल (जिला सातारा), ऐसे विविध स्थानों पर उपरोक्त उपक्रम किए गए । इन उपक्रमों के लिए विविध क्षेत्र के हिन्दुत्वनिष्ठ एवं धर्मप्रेमी की भारी मात्रा में उपस्थिति है, साथ ही प्रभावी हिन्दूसगंठन भी बन रहा है ।