‘जय भारत नवरात्र महोत्सव तरुण मंडल’ की ओर से सोलापुर में ‘हिन्दू राष्ट्र प्रतिज्ञा’ कार्यक्रम का आयोजन
सोलापुर – हिन्दू महिलाओं को झूठे प्रेम के जाल में फांस कर, उनका बलपूर्वक धर्मपरिवर्तन करना ऐसे ‘लव जिहाद’के अनेकानेक प्रकरण गांव-गांव में शुरू हैं । ‘लव जिहाद’ सीधे हिन्दुओं की वंशवृद्धि पर आघात है । इस भयानक षड्यंत्र से अपने परिवार की लडकियों एवं महिलाओं की रक्षा के लिए अभिमान से उन्हें धर्माचरण करना सिखाएं । इसमें लाज नहीं आनी चाहिए, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समितिप्रणीत रणरागिनी शाखा की श्रीमती अलका व्हनमारे ने किया ।
२८ सितंबर को जोडभावी पेठ के ‘श्री नवदुर्गा माता मंदिर, जय भारत नवरात्र महोत्सव तरुण मंडल’के आधारस्तंभ श्री. सिद्धेश्वर नाडार, श्री. संजय होमकर, अध्यक्ष श्री. जगदीश व्हंड्राव की पहल से हिन्दू जनजागृति समिति के ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’ अंतर्गत ‘हिन्दू राष्ट्र प्रतिज्ञा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर वे बोल रहीं थीं । इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलावर्ग उपस्थित था ।
श्रीमती अलका व्हनमारे का ‘जय भारत नवरात्र महोत्सव तरुण मंडल’की ओर से सम्मान किया गया । श्रीमती व्हनमारे ने आगे कहा, ‘‘वर्तमान में शासन-प्रशासन, खेती-अर्थकारण-क्रीडा, शिक्षा-साहित्य-विज्ञान आदि क्षेत्रों में महिला अग्रसर हैं; परंतु सत्शील, धर्मपरायण, कर्तव्यनिष्ठ महिलाओं की संख्या नगण्य है । इस संख्या में वृद्धि करनी हो, तो कुटुंब की महिलाओं में राष्ट्र एवं धर्म प्रेम की ज्योत प्रज्वलित करनी चाहिए । महिलाओं में विद्यमान तेज जागृत हो जाने पर वे किसी भी संकट का सामना सहजता से कर सकेंगी । इस अवसर पर मंडल के सर्वश्री भीमाशंकर पदमगोंडा, प्रशांत धनुरे, राजेश हवले, पियुष शहा, नरेंद्र होमकर, नागेश व्हंड्राव भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्रीमती जयश्री अडकी ने किया तथा श्रीमती अलका व्हनमारे ने आभार व्यक्त किया ।
विशेष
१. कार्यक्रम के लिए उपस्थित महिलाओं को ‘लव जिहाद एक षड्यंत्र’ और ‘स्वसुरक्षा की आवश्यकता’ इन विषयों पर दृश्यश्रव्य चक्रिका दिखाई गई ।
२. व्याख्यान के उपरांत उपस्थित महिलाओं ने वज्रमुष्टि कर ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा’ ली । इसके साथ ही श्री नवदुर्गा माता की महाआरती की ।