सेलू (परभणी) में ‘श्री रामबाग गणेशोत्सव मंडल’का उपक्रम !
- उपस्थितों ने स्वसुरक्षा का संकल्प कर हिन्दू राष्ट्र के लिए शपथ ली !
- ८५० महिलाओं की उपस्थिति
परभणी – गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में परभणी जिले के सेलू में ‘श्री रामबाग गणेशोत्सव मंडल ’की ओर से विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया गया है । उस उपक्रम के अंतर्गत ही ‘महिलाओं की वर्तमानकालीन स्थिति एवं स्वसुरक्षा की आवश्यकता’ इस अत्यंत महत्त्वपूर्ण एवं संवेदनशील विषयपर हिन्दू जनजागृति समिति की कु. रागेश्री देशपांडे का व्याख्यान मंडल की ओर से आयोजित किया गया था । इस व्याख्यान को मां-बहनों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया । ईश्वर, देश एवं धर्म, इस मार्ग से मार्गक्रमण करते हुए धर्महित एवं राष्ट्रहित साधने का, इसके साथ ही स्वसुरक्षा का संकल्प कर, हिन्दू राष्ट्र के लिए शपथ ली । कु. रागेश्री देशपांडे ने युवतियों एवं महिलाओं को वर्तमान में असुरक्षितता का भान करवाते हुए और इससे बाहर निकलने के लिए धर्मशिक्षा, धर्मपालन एवं स्वरक्षा प्रशिक्षण के विषय में जानकारी दी ।
इस अवसर पर ह.भ.प. योगेश महाराजजी ने हिन्दू धर्म एवं संस्कृति के विषय में युवा पीढी एवं उनके माता-पिता को धर्म की व्याख्या समझाई । मंडल के सदस्यों ने अत्यंत उत्कृष्ट उपक्रम कार्यान्वित कर अचूक नियोजन करने के विषय में सेलू में ‘श्री राम जन्मोत्सव समिति’की ओर से सभी का मनःपूर्वक अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया गया ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रस्तुत किए गएज्वलंत विषय का लाभ उपस्थित ८५० महिलाओं ने लिया ।
क्षणिकाएं
१. व्याख्यान के उपरांत अनेक महिलाओं ने कहा, ‘‘यह विषय अत्यंत ही महत्त्वपूर्ण एवं आवश्यक होने से सर्व महिलाओं को इसे समझना महत्वपूर्ण है ।’’
२. अनेक महिलाओं ने व्याख्यान में आवाहन किए अनुसार नाम प्रविष्टी कक्ष(रेजिस्ट्रेशन काउंटर) पर आकर ‘लव जिहाद’ ग्रंथ की मांग दी और स्वसुरक्षा प्रशिक्षण सीखने एवं धर्मशिक्षा लेने की भी तैयारी दर्शाई ।
३. ‘राम जन्मोत्सव समिति’के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं की सुरक्षा के विषय में संवेदनशीलता दर्शाते हुए व्याख्यान रखने के लिए पहल की ।
४. हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘लव जिहाद’, ‘धर्मशिक्षा फलक’ एवं ‘हिन्दू राष्ट्र क्यों चाहिए ?’ यह ग्रंथ हिन्दू राष्ट्र के कार्य में नेतृत्व लेनेवाली उपस्थित महिलाएं एवं युवकों को भेंटस्वरूप दिए गए ।