Menu Close

मनसेके विधायक राम कदमके प्रति हिंदु जनजागृति समितिद्वारा कृतज्ञता !

        मुंबई (महाराष्ट्र), २५ मार्च (वृत्तसंस्था) – घाटकोपरमें स्थित मनसेके विधायक श्री. राम कदमने  विधानसभामें हिंदुओंकी आस्थापर आंच लानेवाले (अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानूनकी क्रूरता प्रस्तुत कर, उसका तीव्र विरोध किया । इसके उपलक्ष्यमें हिंदु जनजागृति समितिके प्रतिनिधि मंडलद्वारा कुछ समय पूर्व ही भेंट लेकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई ।श्री. राम कदमने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाणसे मिलकर, शासनद्वारा लाए जानेवाले (अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानूनकी त्रुटियोंके विषयमें चर्चा की । उन्होंने २१ मार्चको मुंबईमें हुए हिंदु जनजागृति समितिके धरना आंदोलनके पश्चात समितिके प्रतिनिधि मंडलकी मुख्यमंत्रीके साथ भेंटका आयोजन कर,  धर्मकार्यमें उल्लेखनीय सहायता की । इसलिए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु समितिके प्रतिनिधि मंडलद्वारा गुढीपाडवाके (नव संवत्सरारंभके) अवसरपर उनके घाटकोपरमें स्थित संपर्क कार्यालयमें उनकी भेंट ली गई । इस अवसरपर वारकरी संप्रदायके ह.भ.प. रामचंद्र महाराज शिंदे, ह.भ.प. लक्ष्मण महाराज कोरडे, हिंदु जनजागृति समितिके सर्वश्री सतीश सोनार, बबन वालुंज, रवींद्र नलावडे, अमर सांगले उपस्थित थे । समितिकी ओरसे श्री. कदमको सनातननिर्मित श्रीकृष्णका सात्त्विक चित्र, गुढीपाडवाका शुभकामनापत्र तथा ‘लव जिहाद’ एवं ‘धर्मपरिवर्तन एवं धर्मांतरितोंका शुद्धिकरण’, ये ग्रंथ भेंटस्वरूप  दिए गए । श्री. कदमने समितिकी प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘वर्तमानमें ऐसे कार्योंकी समाजको अत्यंत आवश्यकता है ।’’ उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्यमें भी वे (अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानूनके संदर्भमें अपने स्तरपर जागृति करेंगे । घाटकोपरके एक मंडलमें गोकुलाष्टमीपर कीर्तन समारोहमें प्रमुख अतिथिके रूपमें विधायक श्री. राम कदमको आमंत्रित किया गया था । इस अवसरपर उपस्थितोंको संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे हिंदुओंकी आस्थाओंको पैरोंतले रौंदनेवाले प्रस्तावित (अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानूनकी जानकारी देकर विधिमंडलमें इस कानूनका यथाशक्तिसे तीव्र विरोध करेंगे । इस अवसरपर ७०० श्रद्धालु उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *