Menu Close

खेडा (गुजरात) में धर्मांधों द्वारा गरबा कार्यक्रम पर पत्थर फेंके गए : ६ लोग घायल

खेडा (गुजरात) – यहां के उंधेला गांव में नवरात्रोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित गरबा कार्यक्रम पर धर्मांधों द्वारा की गई पत्थरबाजी में ६ लोग घायल हो गए । ३ अक्टूबर की रात यह घटना हुई ।

पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार गांव के प्रमुखों ने यह गरबा कार्यक्रम आयोजित किया था । यहां के समीप ही मंदिर और मस्जिद है । कार्यक्रम चालू होने के पूर्व कुछ लोगों ने वहां आकर कार्यक्रम बंद करने को कहा; लेकिन हिन्दुओं के मना करने पर आरिफ और जाहिर ने उनके साथियों सहित कार्यक्रम पर पत्थर फेंके, ऐसी जानकारी पुलिस उप अधीक्षक राजेश गाधिया ने दी । पुलिस ने बताया कि, ‘आरोपियों की पहचान कर उनके विरोध में कडक कार्यवाही की जाएगी’ । इस घटना के उपरांत गांव में पुलिस तैनात की गई है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *