Menu Close

क्रिकेटर मोहम्मद शमी द्वारा दशहरा की शुभकामनाएं देने पर कट्टरपंथियों द्वारा फतवा जारी करने की धमकियां

नई देहली – भारत के तेज गेंदबाज क्रिकेट खिलाडी मोहम्मद शमी ने ट्वीट कर हिन्दुओं को दशहरा की शुभकामनाएं दी थीं । इस कारण सामाजिक माध्यमों पर उनके धर्मबंधुओं ने उनके ऊपर टिप्पणी की है । साथ ही उन्हें उनका नाम बदलने की भी सलाह दी है । शमी के खिलाफ कई लोगों ने फतवा तक जारी करने की मांग कर दी। दूसरी ओर शमी के ट्वीट का ४० सहस्र लोगों ने समर्थन किया है । शमी ने उनके ट्वीट में प्रभु श्रीराम का चित्र भी पोस्ट किया था ।

‘दशहरा के इस पवित्र त्योहार पर, प्रत्येक के जीवन में सुख, समृद्धि और यश आए, यही मेरी भगवान श्रीराम से प्रार्थना है । आपको और आपके परिवार को दशहरा की बहुत बहुत शुभकामनाएं’, शमी ने ऐसा ट्वीट किया था ।

हसन मंजूर नाम के यूजर ने लिखा कि एक मुसलमान होते हुए आप इस प्रकार की बात कैसे कर सकते हो? आपको नही पता, अल्लाह के अलावा अन्य कोई भगवान नहीं है। अकील भाटी ने लिखा, शेम ऑन शमी, क्या आप मुस्लिम हो? विजय नाम के यूजर ने इसके रिप्लाई में लिखा, शमी भारतीय हैं। वह भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं, मुशिर चौधरी ने लिखा कि अल्लाह हिदायत दे भाई आपको। क्या शमी आपको नहीं मालूम नहीं, शिर्क की कोई माफी नहीं। हमारे लिए अल्लाह ही भगवान हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *