अलीगढ – अलीगढ में एएमयू में एमटेक के हिंदू छात्र से मारपीट की घटना सामने आई है। साथ ही छात्र से धर्मांध छात्रों ने तमंचे के बल पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए। आरोप है कि, युवक के हाथ से कलावा भी उतरवाया गया और उसे पीटा गया। फिलहाल, पुलिस को शिकायत दी गई है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी फिरसे विवादों में, हिंदू छात्र से कलावा उतरवाकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाने का आरोप #AMU #AntiIndiaSlogans pic.twitter.com/Gmq96BWwLQ
— Zee News (@ZeeNews) October 7, 2022
जानकारी के अनुसार, जनपद बुलंदशहर के गांव कारणवश के रहने वाले छात्र साकेत कुमार अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र हैं। हिंदू छात्र का आरोप है कि, एएमयू के सुलेमान हॉल मेरे साथ रहवर नाम के मुस्लिम छात्र ने जबरन नशे की हालत में तमंचे के बल पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए हैं और मेरे हाथ में बंधा हुआ कलावा भी उतरवा दिया है। आगे छात्र का आरोप है कि आरोपी छात्र ने मेरी बहन को हिजाब बनाने की भी धमकी दी है। इन तमाम बातों का विरोध किया गया तो मेरे ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसमें मेरे सिर और बाजू में गंभीर चोट भी आई हैं।
आनन-फानन में छात्रों ने मुझे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। अब स्वस्थ होने के बाद छात्र ने तहरीर दी है। लेकिन साथ ही आरोप लगाया कि पुलिस ने कहा कि नॉर्मल घटना की तहरीर दे दो। यह तहरीर विवादित है। इसी शिकायत को लेकर हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों के साथ पीड़ित छात्र सिविल लाइंस थाने पहुंचा। पुलिस ने छात्र को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।