एक अन्य ट्रेन का भी नाम बदला
रेलवे ने दो ट्रेनों का नाम बदल दिया है। टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर अब वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया गया है। कृष्ण राजा वाडियार पूर्ववर्ती मैसूर के हिंदू शासक थे । इस संबंध में रेल मंत्रालय की ओर से एक लेटर भी जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि ट्रेन नंबर 12613-12614 मैसूर बेंगलुरू टीपू एक्सप्रेस का नाम वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया गया है।
रेलवे ने इस साल जुलाई में मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक प्रतिनिधित्व के बाद शुक्रवार को बदलाव किया।
सिम्हा ने यह भी अनुरोध किया था कि मैसूर और तलगुप्पे के बीच एक्सप्रेस सेवा का नाम राज्य कवि कुवेम्पु के सम्मान में रखा जाए। रेलवे ने दोनों सुझावों को स्वीकार कर लिया और आदेश शनिवार से लागू हो जाएंगे।
Thanks @AshwiniVaishnaw for renaming TIPPU EXPRESS train as WODEYAR EXPRESS?
Since 4 yrs Hindu Janajagruti Samiti is fighting to rename tippu express as Mysore wadeyar express@HinduJagrutiOrg @astitvam @KiranKS @SanatanPrabhat @KapilMishra_IND @SureshChavhanke @Tejasvi_Surya pic.twitter.com/uORkwLYXGd
— ?Mohan gowda?? (@Mohan_HJS) October 7, 2022
ट्रेन का नाम बदलने को लेकर रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर/CHG-I राजेश कुमार ने आधिकारिक लेटर जारी किया है। दूसरी ट्रेन तलगुप्पा-मैसूर एक्सप्रेस का नाम भी बदला गया है। अब इस ट्रेन का नया नाम कुवेम्पु एक्सप्रेस होगा।
बता दें कि, हिन्दू जनजागृति समिति गत 4 वर्षों से टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलने की मांग कर रही थी । इसके लिए कर्नाटक में विविध स्थानों पर ज्ञापन भी प्रस्तुत किए गए थे ।
स्रोत : हिन्दी न्यूज बज