Menu Close

AU फाइनेंस बैंक के विज्ञापन में आमिर खान एवं कियारा अडवानी ने किया हिन्दू परंपरा का अपमान

गृहप्रवेश के लिए प्रथम स्री की जगह पुरुष को प्रवेश करने को कहा

नई दिल्ली – आमिर खान की फिल्म #LaalSinghChaddh अभी कुछ दिन पहले ही फ्लॉप होकर गई है। फिल्म का इस कदर बहिष्कार हुआ कि फिल्म फ्लॉप ही नहीं बल्कि सुपर फ्लॉप साबित हुई। उनके द्वारा की गई फिल्म जहां वो हिन्दू धर्म के रीति रिवाजों और देवी देवताओं का अपमान करते हैं वो तो उनके पुराने खातों में शामिल ही है वहीं एक बार फिर उन्होंने हिन्दू रीति रिवाजों के साथ छेडछाड की है।

आमिर खान ने एक प्राइवेट बैंक के लिए विज्ञापन किया है। इस विज्ञापन में हिन्दू मान्यताओं और प्रथाओं में बदलाव लाने की बात आमिर खान कह रहे हैं। विज्ञापन में आमिर खान और कियारा आडवाणी एक साथ शादी के लिबास में खड़े हुए हैं और एक नए घर में प्रवेश कर रहे हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि, हिन्दू मान्यता के अनुसार घर में जो महिला होती हैं वो ही सबसे पहले घर में प्रवेश करती हैं। लेकिन इन आमिर खान इस विज्ञापन के माध्यम से हिन्दू मान्यताओं परम्पराओं को तोडकर खुद घर में सबसे पहले प्रवेश करते हैं।

इस तरह के विज्ञापन को देख हिन्दुओं का गुस्सा भडक गया है और उनका कहना है कि, आखिर जिन हिन्दू धर्म में या भारतीय संस्कृति में स्त्रियों को सबसे पहले स्थान दिया गया है। इसके अलावा भारत ही नहीं विदेश में भी लेडीज फर्स्ट की बात सामने आती है ऐसे में आमिर खान कैसे उन सारे रीति रिवाजों और परम्पराओं की बदलाव करने की बात कर सकते हैं। हिन्दू धर्म में घर की लक्ष्मी मानकर स्त्रियों का घर में पहले प्रवेश किया जाता है ऐसे में आमिर खान इसे भी प्राचीन परम्परा करार दे रहे हैं। वो आमिर खान जो वीमेन एम्पावरमेंट की बात करते हैं वो भी इसप्रकार का विज्ञापन करते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में लोग उनके इस विज्ञापन का और उस बैंक का भी विरोध करने लगे हैं।

इस विषय में हिन्दुओं की मांग है कि, AU बैंक यह विज्ञापन तुरंत सभीं सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से हटाए, साथ ही हिन्दू परंपरा का अनादर करने के लिए बैंक एवं अभिनेता आमिर खान व कियारा अडवानी हिन्दुओं से जाहीर क्षमा मांगे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *