गत कुछ दिनों से सामाजिक माध्यमों द्वारा इस अभियान में सम्मिलित होने का आवाहन किया जा रहा है । इसमें उत्स्फूर्तता से सहभाग की प्रविष्टि करते हुए अनेकों ने ‘वॉट्सएप’पर व्यक्तिगत, इसके साथ ही गुटों का ‘डीपी’ भी ‘हर घर भगवा’ अभियान का रखा है ।
कोल्हापुर – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ३ से ५ अक्टूबर तक, देशव्यापी ‘हर घर भगवा’ अभियान का ३ अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है । इसमें कोल्हापुर जिले के हिन्दुत्वनिष्ठ-धर्मप्रेमियों ने घरों पर, गांवों में एवं गलियों में भगवा ध्वज अभिमान से फहराया । अनेक सामान्य हिन्दू भी अपने-अपने घरों पर भगवा ध्वज फहराते हुए इस अभियान में सम्मिलित हुए ।
१. उंचगाव के लोणार बस्ती के १०० घरों पर भगवा ध्वज लगाया गया है । इस उपक्रम में सर्वश्री अनिल गौंड, नितीन काळे, संतोष चोरगे, महेश काळे सहित अन्य सहयोगियों ने पहल की ।
२. शिवसेना के करवीर तालुकाप्रमुख श्री. राजू यादव इस अभियान में सम्मिलित हैं ।
सांगली जिला
१. कुमठे (तासगांव) के श्री. संतोष पाटील एवं श्री. भगवान गुरव सहित धर्मप्रेमियों ने भगवा ध्वज लगाया है ।
२. तुजारपुर (जिला सांगली) के अनेक धर्मप्रेमियों ने उत्स्फूर्तता से अपने घरों पर ध्वज लगाया है ।