पाटलीपुत्र (बिहार) – ‘भारत में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो’, इस उद्देश्य से हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से बिहार राज्य के सारन, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गया, पाटलीपुत्र, औरंगाबाद आदि जिलों में हिन्दू राष्ट्र संपर्क अभियान संपन्न हुआ । इसके अंतर्गत अधिवक्ता, हिन्दुत्वनिष्ठ, धर्मप्रेमी, उद्योजक, मंदिर विश्वस्त आदि के लिए विविध बैठकों का आयोजन किया गया इसे उनका उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला । इस अभियान में समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ एवं उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने सहभाग लिया ।
१. सारन एवं वैशाली जिले में मिला प्रतिसाद : यहां के उद्योगपति श्री. दीपक बुबना एवं उनके परिचितों को ‘हलाल जिहाद’ के विषय में बताने पर उन्हाेंने व्यापारी क्षेत्र में जनजागृति करने की तैयारी दर्शाई । अधिवक्ता शशिकांत वर्मा एवं अधिवक्ता विजय कृष्ण ने आश्वासन दिया कि वे वैधानिक (न्यायालयीन) मार्ग से हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अन्य अधिवक्ताओं को नियमितरूप एकत्र करेंगे ।
२. मुजफ्फरपुर में धर्मप्रेमी एवं अधिवक्ताओं का उत्स्फूर्त प्रतिसाद :
अ. यहां के छाबडा शिवमंदिर में हुई बैठक में अनेक धर्मप्रेमी सम्मिलित हुए थे । इस अवसर पर नियमित धर्मशिक्षा वर्ग आरंभ करना सुनिश्चित हुआ । इसके साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’ के अंतर्गत जागृति करने के लिए बैठकों का आयोजन करना निर्धारित हुआ ।
आ. अधिवक्ता अभिषेक कुमार के नेतृत्व में यहां के धर्मप्रेमी अधिवक्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई । इसमें उपस्थितों ने निश्चय किया कि वे सभी ‘हलाल प्रमाणित एक भी वस्तु नहीं खरीदेंगे । इसके साथ ही ‘हलाल जिहाद’ के विषय में न्यायालयीन मार्ग से पूछताछ करने के लिए वे सरकार से पत्रव्यवहार भी करेंगे ।
३. समस्तीपुर में धर्मप्रेमियों के पहल करने से कार्यक्रम का आयोजन : यहां के नागरबस्ती भाग के धर्मप्रेमी विवेकानंद मिश्र के पहल करने से धर्मप्रेमियों की ‘हिन्दूजागृति’ बैठक का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता एवं हलाल जिहाद की भीषणता’ से उपस्थितों को अवगत किया । इसके उपरांत धर्मप्रेमियों ने कहा, ‘आगे भारी मात्रा में प्रसार कर कार्यक्रम का आयोजन करेंगे ।’ इसीप्रकार पुसा गांव में एवं समस्तीपुर में बैठकों का आयोजन किया गया ।
४. गया के ‘विष्णुपद मंदिर’के प्रवक्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष का उत्स्फूर्त प्रतिसाद : यहां के ‘विष्णुपद मंदिर’के प्रवक्ता श्री. महेश गुप्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री. शंभूलाल की भेट ली गई । इस अवसर पर उन्होंने समिति की ‘मंदिर संस्कृति रक्षा अभियान’की प्रशंसा की ।
क्षणिका : मुजफ्फरपुर की बैठक के लिए ८५ किलोमीटर दूर प्रवास कर पूर्व चंपारण से भी धर्मप्रेमी सहभागी हुए थे ।
पाटलीपुत्र के ‘वर्ल्ड स्ट्रो फेडरेशन’के ‘एशिया चैप्टर’के अध्यक्ष आचार्य अशोककुमार मिश्र ने अपने कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया था । इस अवसर पर उन्होंने सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ का सम्मान किया । इसके साथ ही भारतभर में आयोजित होनेवाले ज्योतिष सम्मेलन में समिति के कार्यकर्ताओं से पहचान हो और सभी समिति के कार्य से परिचित हों, इसलिए सद्गुरु सिंगबाळ को ‘वक्ता’ के रूप में आमंत्रित किया ।