मंगळुरू (कर्नाटक) – हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा द्विदशकपूर्ति मनाने के उपलक्ष्य में समिति की ओर से संपूर्ण देश में हिन्दू समाज के मन में हिन्दू राष्ट्र संकल्प दृढ करने के लिए एवं हिन्दू समाज को हिन्दू राष्ट्र के लिए सक्रिय करने की दृष्टि से ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’ आरंभ किया गया है । इस संदर्भ में समिति द्वारा यहां पत्रकार परिषद लेकर इस विषय की जानकारी दी गई । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे, भाजप के वाणिज्य एवं व्यापार शाखा के दक्षिण कन्नड जिला सहसंचालक श्री. दिनेशकुमार जैन एवं समिति के राज्य समन्वयक श्री. गुरुप्रसाद गौडा उपस्थित थे । इस अवसर पर कर्नाटक राज्य में हलाल का विरोध करने हेतु संघर्ष करनेवाली समिति के कार्य की जानकारी दी गई । ‘‘भारत धर्मनिरपेक्ष देश है; इसलिए सरकार भी अवैध ‘हलाल प्रमाणपत्र’ तुरंत रहित करे !’’, ऐसी मांग श्री. रमेश शिंदे ने इस समय की ।
श्री. गुरुप्रसाद गौडा बोले, ‘‘गत २० वर्षाें से निरंतर की गई जागृति के कारण राज्य में ही नहीं, अपितु संपूर्ण भारत में हिन्दुओं के श्रद्धास्थानों का अनादर रोकने के लिए हिन्दू सक्रिय दिखाई दे रहे हैं । धर्मशिक्षा, धर्मजागृति, हिन्दूसंगठन, राष्ट्ररक्षा एवं धर्मरक्षा, इन पंचसूत्री के आधार पर समिति द्वारा वर्षभर विविध उपक्रम किए जा रहे हैं । यह सर्व ईश्वर की कृपा, संतों के आशीर्वाद एवं हिन्दुत्वनिष्ठों के सक्रिय सहभाग के कारण हो रहा है ।’’