अकोला में हिन्दू संगठन सम्मेलन
अकोला – आज जग में हिन्दुओं का एक भी देश नहीं है । हिन्दू संगठित न होने से ही इस देश के समय-समय पर अनेक टुकडे हुए हैं । आज भी भारत के विविध भागों द्वारा धर्माधिष्ठित स्वतंत्र राष्ट्र की मांग की जा रही है । अपने देश की महान संस्कृति टिकाने के लिए हम सभी को जात-पात, पक्ष एवं संगठन, यह सब भुलाकर संगठितरूप से प्रयत्न करना है, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने किया । समिति की ओर से १ अक्टूबर को अकोला के जानोरकर मंगल कार्यालय में हुए हिन्दूसंगठन सम्मेलन में हिन्दू धर्मप्रेमियों को मार्गदर्शन करते समय वे बोल रहे थे । यह सम्मेलन समिति के द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’के अंतर्गत आयोजित किया गया था ।
श्री. सुनील घनवट एवं अधिवक्ता मुकुंद जालनेकर के हस्तों समिति के ‘हलाल जिहाद’ ग्रंथ का लोकार्पण किया गया । समिति के २० वर्ष की यशोगाथा की जानकारी श्री. विद्याधर जोशी ने दी । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्रीमती अश्विनी सरोदे ने किया । कार्यक्रम के समापन पर हिन्दू राष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा लेकर संगठितरूप से धर्मकार्य करने का निर्धार उपस्थित धर्मप्रेमियों ने किया ।
हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य में कानूनी सहायता करने के लिए तैयार हूं ! – अधिवक्ता मुकुंद जालनेकर
सर्वत्र ही हिन्दुओं पर जानबूझकर आक्रमण किए जा रहे हैं । वक्फ बोर्ड के माध्यम से भूमि अतिक्रमण का भीषण षड्यंत्र उजागर हो रहा है । समिति के इस कार्य में कानूनी सहायता करने के लिए मैं सदैव तैयार रहूंगा !
उपस्थित संगठन एवं मान्यवर
विदर्भ ब्राह्मण सभा, हिन्दू महासभा, हिन्दू राष्ट्र सेना, विश्व सनातन संघ, दुर्गावाहिनी, हिन्दू दलित गठबंधन (आघाडी), वन्दे मातरम् संगठन, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, अधिवक्ता, उद्योगपति, युवा विद्यार्थियों के साथ ही अनेक मान्यवर एवं धर्माभिमानी हिन्दू
क्षणिका : सम्मेलन के पश्चात हुई बैठक में धर्मप्रेमियों के उत्स्फूर्त सहभाग से हलालविरोधी कृती समिति स्थापित की गई है ।
जानोरकर मंगल कार्यालय के मालिक श्री. गुणवंत जानोरकर को सम्मानित किया गया । गत १० वर्षाें से वे समिति के कार्यक्रम के लिए सदैव ही अपना मंगल कार्यालय नि:शुल्क देकर ईश्वरीय कार्य में सम्मिलित हो रहे हैं ।