कराड – श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की ओर से आयोजित की गई श्री दुर्गामाता दौड का दशहरा के दिन उत्साहपूर्ण वातावरण में समापन हुआ । यहां के शिवतीर्थ पर छत्रपति शिवाजी महाराजजी की अश्वारूढ मूर्ति का पूजन, शस्त्र एवं भगवा ध्वज के पूजन के पश्चात दौड प्रारंभ हुई । नगर में जगह-जगह पर दौड का उत्स्फूर्तता से स्वागत किया गया । इस अवसर पर धारकरी श्री. सागर आमले ने दौड का उद्देश्य बताया ।
इस अवसर पर भाजप महाराष्ट्र प्रदेश सचिव, इसके साथ ही ‘हिंदू एकता आंदोलन’के सातारा जिलाध्यक्ष श्री. विक्रम पावसकर, नगरसेवक श्री. हणमंतराव पवार, हिंदू एकता आंदोलन के श्री. चंद्रकांत जिरंगे, भाजप के श्री. विष्णु पाटसकर, रेठरे (तालुका कराड) के सरपंच श्रीमती सुवर्णा कापूरकर सहित विविध राजकीय पक्ष एवं हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारी, तालुका के सहस्रों धारकरी, युवक-युवतियों के साथ महिलाएं भी बडी संख्या में भगवे फेटे परिधान कर उपस्थित थीं ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री दुर्गामाता दौड का स्वागत
यहां के गोंदवलेकर महाराज श्रीराम मंदिर के प्रांगण में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्रीमती चंद्रभागा भस्मे ने आरती उतारकर एवं ध्वज को पुष्पहार अर्पण कर दौड का स्वागत किया ।