पश्चिम बंगाल में रविवार (अक्टूबर 9, 2022) को एक बार फिर हिंदुओं पर हमला हुआ है। इस बार घटना खिर्दीपोर मोमिनपुर इलाके की है। यहां लक्ष्मी पूजा की शाम हिंदुओं की दुकानों और घरों पर दंगाइयों ने हमला किया। इस दौरान हिंदुओं के घरों पर पेट्रोल बम फेंके गए, उनकी झोपड़ियों में आग लगा दी गई, उनके सामान तोड़ दिए गए। इसके बाद ये कट्टरपंथी भीड़ इकबालपुर थाने के भीतर इस्लामी झंडा लेकर घुसी और वहां भी काफी उत्पात मचाया गया।
Another Hindu Exodus in Bengal??
In Kolkata's Mayurbhanj, Hindus are fleeing, their houses are being attacked by Peaceful Goons?
Police is silently watching. There is no Law & Order.
Are there No Constitutional Rights for the Hindus of West Bengal??pic.twitter.com/g2Emb0EsvY
— The Analyzer (@Indian_Analyzer) October 10, 2022
दंगाइयों का मजहब देख नहीं हो रही कार्रवाई
हिंसा के मद्देनजर प्रदेश के भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल के गवर्नर व गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख अपील की कि< वह मोमिनपुर में सेंट्रोल फोर्स (CAPF) तैनात करें क्योंकि राज्य सरकार दंगाइयों का मजहब देख उन्हें कुछ भी कहने से बच रही है।
West Bengal LoP and BJP leader Suvendu Adhikari has written to Union Home Minister Amit Shah & West Bengal Governor La Ganesan requesting them "to urgently deploy Central forces in the wake of Mominpur violence & ransacking of Ekbalpur PS". pic.twitter.com/49bTyfQZQi
— ANI (@ANI) October 9, 2022
उन्होंने याद दिलाया कि, इससे पहले जून में हुई पंचला हिंसा के दौरान भी इसी तरह से हिंदुओं को निशाना बनाया गया था। वहीं नादिया और मुर्शिदाबाद जिलों की घटनाओं के समय भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। पत्र में अधिकारी ने लिखा कि राज्य सरकार कट्टरपंथियों के आगे सरेंडर कर चुकी है।
हिंसा के पीछे की वजह
उल्लेखनीय है कि बंगाल में यह हिंसा रविवार (9 अक्टूबर 2022) को भड़की। बताया जा रहा है कि वहां पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर इस्लामियों ने हिंदुओं के घर व दुकानों पर इस्लामी झंडे लगा दिए थे, जिन्हें कथित तौर पर हिंदुओं ने खोल दिया। इसी के बाद 700 से अधिक की भीड़ में कट्टरपंथी इकट्ठा हुए और हिंदुओं के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बार-बार पुलिस को बुलाए जाने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। बाद में पता चला कि उपद्रवियों ने इकबालपुर थाने में भी हल्ला मचा रखा था। वह वहां इस्लामी झंडों के साथ घुस गए थे और पुलिस उन्हें देख एकदम चुप थी।
हिंदू घर से भागने को मजबूर, पुलिस मौन खड़ी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने मोमिनपुर इलाके में भड़की हिंसा के बाद एक वीडियो ट्वीट किया। उन्होंने दावा किया कि हालात देखने के बाद मयूरभंज से हिंदू भाग रहे हैं, उनके घरों पर हमला हो रहा है। पुलिस बिलकुल चुप है। कानून व्यवस्था का कोई नामों निशान नहीं है।
In Mayurbhanj, Kolkata Port, Hindus are fleeing, their houses are being attacked. Police is silently watching. There is no law and order. The situation is serious but CM @MamataOfficial is watching Hindus suffer. pic.twitter.com/Inz3SAz6OD
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) October 9, 2022
ट्वीट के साथ साझा की गई वीडियो में व्यक्ति बता रहा है कि कैसे हिंसा वाले इलाके में आकर भी पुलिस दूर खड़ी तमाशा देख रही है। कोई इतनी हिम्मत नहीं दिखा रहा कि मामला सुलझा सके। प्रशासन को कह दिया गया है कि, स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन वास्तविकता में हालत अब भी वैसे हैं घरों में पत्थरबाजी हो रही है, बम फेंके जा रहे हैं।
हिंसा भडकने के बाद की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इनमें दिख रहा है कि, कैसे कट्टरपंथी यहां-वहां देखे बिना हर चीज को तोड़ रहे हैं। साथ ही हिंदुओं के घरों के आस पास जो बड़ी बिल्डिंग हैं उनपर चढ़कर वह पत्थर व पेट्रोल बम फेंक रहे हैं।
Please take action. pic.twitter.com/YDYugI1LN4
— PRITAM SUR (@pritamsur1) October 9, 2022
वीडियो में गेट को पीटने की आवाज और शोर साफ सुना जा सकता है। इसके अलावा हिंदुओं के खाली घरों की वीडियो भी इंटरनेट पर आ गई है। इन सबके बावजूद राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर आरोप है कि वो हालातों को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे बल्कि दंगाइयों का मजहब देख चुप बैठे हैं।
स्रोत : ऑप इंडिया