बरेली : बरेली में थाना प्रेमनगर स्थित बड़ाबाग हनुमान मंदिर में रोहित बनकर जुबैर नामक युवक पहुंच गया। मंगलवार होने से मंदिर परिसर में काफी भीडभाड थी। युवक ने बाकायदा वहां लोगों के बीच हनुमान चालीसा भी पढ़ी और मौका मिलते गुल्लक से रुपए उड़ा दिए। पकड़े जाने पर उसने सही नाम नहीं बताया जब उसका मोबाइल चेक किया गया तब असलियत खुल गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Uttar Pradesh: Mohammad Zubair caught stealing from Hanuman Mandir in Bareilly, had pretended himself as ‘Rohit’.
An amount of Rs 1692 was also recovered from Zubair. The video of the incident is going viral on social media pic.twitter.com/lmRuCsy4MB
— Organiser Weekly (@eOrganiser) October 12, 2022
मंगलवार शाम प्राचीन हनुमान मंदिर बड़ा बाग में तमाम भक्तों का पूजा पाठ में लगे हुए थे भंडारा भी चल रहा था इसी बीच रोहित बनकर जुबैर नामक व्यक्ति भीड में शामिल हो गया काफी देर तक उसने पूजा पाठ करने का नाटक किया। इस पर वहां मौजूद पुजारी को कुछ शक भी हुआ युवक ने दानपात्र में हनुमान चालीसा पुस्तक ऊपर से फंसा दी जिससे दानपात्र में रुपए अंदर नहीं जा पा रहे थे। वह चुपचाप ऊपर से रुपए उठाकर अपनी जेब में रख रहा था।
परिक्रमा लगाकर फिर वही आकर बैठ जाता था। उसने परिसर स्थित शिव मंदिर से भी रेजगारी उठाई। बाद में भीड ने पकड़ लिया। सख्ती करने पर उसने कुछ नहीं बताया जब उसके कपडे उतरवाए गए और तलाशी में मोबाइल मिला तब उससे पता चला उसका सही नाम पता चला।
दानपात्र से चोरी कर रहा था पैसे
श्रद्धालुओं ने पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम रोहित बताया। उन लोगों ने पहचानपत्र मांगा और सख्ती दिखाई तो बताया कि दिल्ली जाने के लिए पैसों की आवश्यकता थी इसलिए मंदिर के दानपात्र से चोरी कर ली। तलाशी में उसके कब्जे से दानपात्र से चोरी किए 1792 रुपये भी बरामद हो गए। उसकी पहचान बरेली स्थित सिरौली मोहल्ला काजी टोला निवासी जुबैर निकला।
बरेली में थाना प्रेमनगर स्थित बड़ाबाग हनुमान मंदिर में रोहित बनकर जुबैर नामक युवक पहुंच गया। मौका मिलते गुल्लक से रुपए उड़ा दिए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।@NavbharatTimes pic.twitter.com/yVODpikvjb
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) October 12, 2022
जानकारी मिलने पर प्रेमनगर पुलिस पहुंची। प्रेमनगर थाना इंस्पेक्टर क्राइम मेहर सिंह ने बताया कि पुजारी कुलदीप मिश्रा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि पकड़े गए इस युवक ने मंदिर बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
स्रोत : नवभारत टाइम्स