शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
कर्नाटक के हावेरी शहर में RSS कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के मामले में 20 मुस्लिम युवक गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात पथ संचलन का मार्ग तय करने के लिए स्थानीय RSS नेता गुरुराज कुलकर्णी और उनके 3 सहयोगी कार में जा रहे थे। रतिहल्ली इलाके में सड़क पर खड़े धर्मांध युवकों के साथ किसी बात को लेकर इनकी बहस हुई और उसके बाद तुरंत वहां और धर्मांध लडके भी आ गए और इन चार लोगों पर हमला बोल दिया।
#RSS workers assaulted in #Haveri district of #Karnataka, one hospitalized, twenty taken into custody- "Non violence is non negotiable, if such incidents take place they should not be brushed under the carpet:" @RahulEaswar@dpkBopanna and @kritsween share details. pic.twitter.com/iey93pIDWE
— TIMES NOW (@TimesNow) October 12, 2022
पुलिस का कहना है कि, गुरुराज के सिर पर पत्थर से हमला हुआ और बाकी कार्यकर्ता जब बचकर भागने लगे तो उन्हें दौड़कर पकड़ लिया गया। इसी बीच पुलिस की टीम वहां पहुंच गई और हालात को काबू में कर लिया। पुलिस ने ही सभी RSS कार्यकर्ताओं को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
गुरुराज कुलकर्णी की शिकायत पर पुलिस ने स्थानीय अंजुमन कमिटी के प्रेसिडेंट सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
4-5 #Hindu workers linked with #RSS attacked in Ratihalli in #Haveri #Attack took place around midnight yesterday
About 20 people taken into custody over the attack#Karnataka pic.twitter.com/iTpm16w5VB— Himanshu Purohit (@Himansh256370) October 12, 2022
कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में आरएसएस कार्यकर्ता को मिली थी धमकी
बता दें कि, इससे पहले कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले से आरएसएस कार्यकर्ता को धमकी देने का मामला सामने आया था। यहां आरएसएस धर्म जागरण के जिला समन्वयक डॉ शशिधर की कार पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने ‘Kill You Jihadi’ लिखा था, जिसके बाद उन्होंने कडूर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
इसी घटना के दो दिन पहले तमिलनाडु में तांबरम जिले के चितलापक्कम इलाके में आरएसएस के एक पदाधिकारी के आवास पर पेट्रोल बम फेंकने की घटना सामने आई थी।
स्रोत : इंडिया टीवी